मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Saif Ali Khan Attacker : आखिर कौन है, सैफ का हमलावर ? पुलिस ने किया खुलासा बताया क्या था, असली मकसद

सैफ पर हुए हमले को लेकर पुलिस लगातार जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।
01:27 PM Jan 19, 2025 IST | Jyoti Patel
Saif Ali Khan Attacker

Saif Ali Khan Attacker : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस लगातार जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए, 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें, 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में ही एक व्यक्ति ने उनपर चाक़ू से हमला कर दिया था। जिसके बाद सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल अभिनेता खतरे से बाहर है।

पुलिस ने किया खुलासा

इस मामले में संदिग्ध की गिरफ्तारी के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए, एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि शुरूआती जांच के अनुसार, आरोपी को नहीं पता था, कि वह एक बॉलीवुड स्टार के घर में घुसा है, और उसका इरादा चोरी करना था, जैसा कि समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया। उन्होंने कहा कि हमलावर को पड़ोसी ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड पर हीरानंदानी एस्टेट से पकड़ा गया।

बांग्लादेश का रहने वाला है आरोपी

पुलिस के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति कथित तौर पर बांग्लादेश का रहने वाला बताया जा रहा है, क्योकि उसके पास किसी भी प्रकार के भारतीय दस्तावेज नहीं हैं। इतना ही नहीं आरोपी ने अपना नाम विजय दास बताया है। जो 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा। वह एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।"

नाम बदलकर छुपाई पहचान

इतना ही नहीं अधिकारी ने बताया कि भारत में घुसने के बाद इस व्यक्ति ने अपना नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी का रहने वाला है और वह पिछले पांच महीने से मुंबई में रहकर छोटी-मोटी नौकरियाँ कर रहा था।

दो अन्य संदिग्ध भी हिरासत में

इससे पहले, पुलिस ने मामले के सिलसिले में दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया था। मुंबई में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।इस पूरे मामले को पुलिस पूरी मुस्तैदी से जांच -पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
" Saif Ali Khan attacked"Bijoy dasmain accused arrested nameMohammad IlyasSaif Ali Khansaif ali khan attackSaif Ali Khan Attacker ArrestedSaif Ali Khan Stabbing Incidentsaif attackVijay daswho is main accused arrested

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article