Saif Ali Khan Case : जानिए एक कबूतर ने कैसे बचाई सैफ अली खान की जान, जाने क्या है पूरा मामला
Saif Ali Khan Case : 16 जनवरी के दिन बॉलीवुड जगत सैफ अली खान पर हुए हमले से दंग रह गया था। सैफ पर हुए इस हमले से हर कोई हैरान रह गया, कि कैसे एक आरोपी ने इतनी बड़ी बॉलीवुड हस्ती को निशाना बना दिया। पुलिस पर भी इस मामले को लेकर काफी दबाव बना हुआ है। बॉलीवुड एक्टर्स को लगातार मिल रही धमकियों और बाबा सिद्दीकी की हत्या से भी बॉलीवुड सहमा हुआ था बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी शरीफुल की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार सैफ के घर में घुसने से इस व्यक्ति ने दूसरे फ्लैट में भी घुसने की कोशिश की थी। लेकिन एक कबूतर ने इस हमलावर की योजना पर पानी फेर दिया। इस पूरी घटना की पूरी जानकारी सीसीटीवी फुटेज के अलावा शरीफुल के पुलिस को दिए गए बयान से मिली है।
आए दिन आ रही है, नई जानकारी सामने
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर रोज नै बाते सामने आ रही हैं। पुलिस की आरोपी शरीफुल से हुई पूछताछ के बाद, यह जानकारी सामने आई, कि अगर कबूतर की बीट न होती है वह अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता है। सैफ पर उन्ही के घर में गुरुवार को चाक़ू से हमला किया गया था। इस घटना में सैफ घायल हो गए और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं।
ये था असली प्लान
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया, सैफ के घर में घुसने से पहले उसने उस बिल्डिंग के दूसरे फ्लैट में घुसने कि कोशिश की थी, जो नाकाम रही। इसके बाद उसे सैफ के घर की रेकी कर उसमे दाखिल हुआ। आरोपी ने बताया उसने 15 जनवरी की रात को हमला करने की योजना बनाई थी। बांद्रा और खार से होते हुए 16 जनवरी को वह सतगुरु शरण पहुंचा, जहां सैफ अली खान करीना कपूर खान और परिवार के साथ रहते हैं।
सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए शरीफुल खार की कई गलियों से निकला और सैफ की बिल्डिंग तक पहुंचने में कामयाब रहा। उसने पुलिस को बताया कि उसे यह काफी आलीशान लगा और उसने हमला करने का फैसला किया। उसने यह भी बताया की वह बगल की इमारत की चार फुट ऊंची बॉउंड्री से कूदकर बिल्डिंग में घुसा था।
सो रहा था, चौकीदार
शरीफल के बिल्डिंग में घुसने के समय चौकीदार सो रहा था। आरोपी ने बताया बिल्डिंग में घुसने के लिए उसने बिल्डिंग परिसर में पड़ी एक सीढ़ी का इस्तेमाल किया, जिसके बाद पाइपलाइन से ऊपर चढ़ गया। उसने बताया कि चौथी मंजिल पर डक्ट कबूतर की बीट से ढका हुआ था, वह उससे बाहर निकल गया और इमरजेंसी वाली सीढ़ी से 7वीं मंजिल पर चढ़ गया। जिसके बाद छठी मंजिल पर लगे एकमात्र सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई।
ये भी पढ़ें :