Saif Ali Khan About Rahul Gandhi : सैफ अली खान ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा उन्होंने बदल डाली अपनी इमेज

Saif Ali Khan About Rahul Gandhi: सैफ अली खान इन दिनों अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म 'देवरा' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान ने हाल...
saif ali khan about rahul gandhi   सैफ अली खान ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे  कहा उन्होंने बदल डाली अपनी इमेज

Saif Ali Khan About Rahul Gandhi: सैफ अली खान इन दिनों अपनी तेलुगु डेब्यू फिल्म 'देवरा' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान ने हाल ही में राहुल गांधी की जमकर तारीफ की,दरअसल एक इंटरव्यू में सैफ से भारतीय प्रमुख राजनेताओ के बारे में सवाल पूछा गया था, जिसपर उन्होंने राहुल गांधी को देश का बहादुर राजनेता बताया और अपनी इमेज बदलने का क्रेडिट उन्हें दिया।

निडर नेता हैं राहुल गाँधी

इस इंटरव्यू के दौरान होस्ट ने ऐसे सफल राजनेताओं के उदाहरण दिए जो भारत को भविष्य की ओर ले जा सकते हैं, जिनमें राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिया था। सैफ अली खान से इंटरव्यू के दौरान इन सब में से सबसे निडर नेता चुनने को कहा। जिस पर सैफ ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने जो किया है, वह भी बहुत प्रभावशाली है। एक समय ऐसा भी था जब लोग उनकी कही या की गई बातों को डिसरिस्पेक्ट करते थे। मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत ही दिलचस्प तरीके से कड़ी मेहनत करके इस स्थिति को बदल दिया है।"

सोशल मीडिया पर वायरल

सैफ अली खान द्वारा राहुल गांधी की इस तरह सरहाना करना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के बेबाक अंदाज को काफी पसंद भी किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें, कि सैफ़ ने अमेज़न प्राइम वीडियो सीरीज़ तांडव में प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी का किरदार निभाया था, जिसकी तुलना राहुल गांधी से की थी।

देवरा हुई रिलीज

फिलहाल सैफ अली खान की फिल्म देवरा पार्ट 1 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म से दर्शको को काफी उम्मीद हैं। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी अहम रोल में हैं।

Tags :

.