Shah Rukh Khan's Birthday : शाहरुख ने अपने बर्थडे पर किया बड़ा खुलासा, जानकर हैरान हो गए फैंस

शाहरुख खान ने अपने बर्थडे के दिन कुछ फैंस के साथ भी मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए।
shah rukh khan s birthday   शाहरुख ने अपने बर्थडे पर किया बड़ा खुलासा  जानकर हैरान हो गए फैंस

Shah Rukh Khan's Birthday : हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। किंग खान को बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ उनके फैंस ने भी जन्मदिन की बधाईंया दी। इतना ही नहीं हर बार की तरह इस बार भी मन्नत के बाहर हजारों की संख्या में फैंस इकट्ठा हुए और एक्टर को बर्थडे विश किया। शाहरुख खान ने अपने बर्थडे के दिन कुछ फैंस के साथ भी मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। इस दौरान किंग खान ने एक बड़ा खुलासा किया, शाहरुख़ ने बताया कि वह अब स्मोकिंग छोड़ चुके हैं। किंग खान की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था

शाहरुख खान ने क्विट की स्मोकिंग

बॉलीवुड के किंग खान ने फैंस से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने स्मोकिंग पूरी तरह से छोड़ दी है और इसकी वजह यह है कि उन्हें अब सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। इस समस्या से चलते एक्टर ने ये फैसला किया, इसके साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि वह जल्द ही इस तकलीफ से उबर जाएंगे।आपको बता दें कि शाहरुख खान ने एक बार खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह एक दिन में करीब 100 सिगरेट पी जाते हैं और इस चक्कर में कई बार वह खाना खाना तक भूल जाते हैं। इतना नहीं नहीं उन्होंने बताया था, की ए वह पानी भी नहीं पीते, उन्होंने बताया कि वह दिनभर में 30 कप ब्लैक कॉफी भी जाते हैं।

किंग की कर रहें हैं शूटिंग

अगर बात करें काम की तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। इतना ही नहीं आपको बता दें इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहरुख खान और सुहाना खान बड़े पर्दे परसाथ नजर आएंगे।इस फिल्म में जहां एक्टर अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में दिखेंगे तो वहीं मूवी में 'मुंज्या' एक्टर अभय वर्मा को भी कास्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें : Nimrit Kaur React on Linkup Rumors : अभिषेक बच्चन के साथ लिंकअप की खबरों पर निम्रत कौर ने दिया करारा जवाब

Tags :

.