Shahid Kapoor Replace Kartik Aaryan :कार्तिक आर्यन से छीनी एक और बड़ी फिल्म, शाहिद कपूर ने किया रिप्लेस
Shahid Kapoor Replace Kartik Aryan : बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मो के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। पहले भूल भुलैया इसके बाद हाल ही में चंदू चैम्पियन ने लोगो के दिल जीत लिए। इस फिल्म में कार्तिक अपनी इमेज के विपरीत किरदार में नजर आए। इस फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग को बहुत तारीफे मिली है।
ऐसे में खबरे आ रही थी की कार्तिक आर्यन साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में काम करने वाले हैं। लेकिन हाल ही में साजिद ने ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म की अनाउंसमेंट की है। जिसमे साजिद ने फिल्म का टाइटल तो नहीं बताया, लेकिन फिल्म के स्टार्स के नाम की घोषणा जरूर कर दी है। साजिद नाडियाडवाला ने बताया की उनकी इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे। ख़बरों की माने तो इस फिल्म के लिए पहले कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जाना था, लेकिन अब शाहिद कपूर ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।
एक्स हैंडल पर किया अनाउंसमेंट
साजिद नाडियाडवाला ने अपनी इस आगामी फिल्म को लेकर अपने एक्स हैंडल पर न्यूज़ शेयर की। उन्होंने लिखा- "मैं जीनियस डायरेक्टर और मेरे प्यारे दोस्त विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।" साथ ही, उन्होंने NGEF परिवार में तृप्ति डिमरी के जुड़ने पर खुशी व्यक्त की।
शाहिद कपूर ने किया कार्तिक को रिप्लेस
आपको बता दें,कहा जा रहा है, साजिद नाडियाडवाला ने जिस फिल्म की अनाउंसमेंट की है, उस फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तरा' है। लेकिन खबर यह है, कि कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज से पहले मीडिया में खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म करेंगे। वह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। वहीं, उस फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तरा' बताया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहें हैं, कि कार्तिक आर्यन के हाथ से और बड़ी फिल्म छीन गई है। इस फिल्म में उन्हें शाहिद कपूर ने रिप्लेस कर दिया है।
पहले भी कर चुके हैं साथ काम
शाहिद कपूर और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की जोड़ी पहली बार साथ नजर नहीं आने वाली, इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म कमीने और साल 2014 में आई फिल्म हैदर में दोनों ने साथ में काम किया था। इन दोनों फिल्मो को दर्शको ने काफी पसंद किया था। अब देखना यह होगा की दोनों की जोड़ी क्या फिर एक बार दर्शको का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं।