Son of Sardaar Sequel : 'सन ऑफ सरदार 2' से ऑउट हुए संजय दत्त, इस कारण से हुए फिल्म से बाहर
Son of Sardaar Sequel : 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल को लेकर इन दिनों काफी चर्चाए हो रही हैं। सन ऑफ सरदार 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला नज़र आए थे। अब इसका सीक्वल आने वाला है, जिसका टाइटल 'सन ऑफ सरदार 2' होगा। जिसकी शूटिंग के लिए अजय देवगन ने पूरी तैयारी कर ली है। फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त भी नज़र आने वाले थे, लेकिन, संजय दत्ता का इस फिल्म में काम करना मुश्किल लग रहा है, खबरों के अनुसार फिल्म में उनकी जगह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन लेंगे।
सन ऑफ सरदार 2' से क्यों हुए आउट
एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय दत्त की जगह अब सन ऑफ सरदार 2 में रवि किशन दिखाई देने वालें है। इसकी वजह 1993 के मुंबई बम धमाके को बताया जा रहा हैं। इस मामले में संजय दत्त का नाम आया था, जिसके बाद संजय को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले की पुलिस पूछताछ में संजय दत्त ने कबूला था कि उनके पास एके-56 उनके पास है। जिसके बाद संजय दत्त पर टाटा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई और उन्हें जेल भेज दिया गया। इसी केस के कारण संजय दत्त की यूके वीजा एप्लीकेशन रद्द कर दी गई है। जिसके कारण शूटिंग के लिए वे बाहर नहीं जा सकते हैं।
केस ने कारण झेलनी पड़ी कई मुश्किलें
ऐसा पहली बार नहीं है जब संजय दत्त के यूके वीजा की एप्लीकेशन रद्द हुए है। इस केस के बाद संजय दत्त कई बार यूके के वीजा के लिए एप्लाई कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक यूके का वीजा नहीं मिल सका है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी नज़र आएंगी।
इस फिल्म की शूटिंग यूके में शुरू होने जा रही है। संजय दत्त को शूटिंग के लिए वीजा नहीं मिलने के कारण पूरी टीम निराश है। हालांकि रवि किशन की फिल्म में एंट्री हो चुकी है। माना जा रहा है, कि वीजा में दिक्कत के चलते संजय दत्त के लिए 'हाउसफुल 5' की शूटिंग भी मुश्किल
में पड़ सकती है, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग भी लंदन में ही होने जा रही है।
इस बीच फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को भी संजय दत्त का रिप्लेसमेंट ढूंढना पड़ सकता है। साल 1993 में TADA और आर्म्स एक्ट के तहत गैर-कानूनी हथियार अपने पास रखने के जुर्म में पांच साल की सजा सुनाई गई थी। संजय दत्त की सजा 2016 में पूरी हुई थी।