Sunidhi Chauhan on Reality Show : सुनिधि चौहान ने रियलिटी शोज को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा, पहले ही कर लेते हैं डिसाइड

Sunidhi Chauhan on Reality Show : सुनिधि चौहान हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर गायिका हैं। इन्होने बहुत से हिट बॉलीवुड नंबर्स दिए हैं। सुनिधि ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक गाने गाए हैं। इनके गानों पर लोग...
sunidhi chauhan on reality show   सुनिधि चौहान ने रियलिटी शोज को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा  पहले ही कर लेते हैं डिसाइड

Sunidhi Chauhan on Reality Show : सुनिधि चौहान हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर गायिका हैं। इन्होने बहुत से हिट बॉलीवुड नंबर्स दिए हैं। सुनिधि ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक गाने गाए हैं। इनके गानों पर लोग आज तक थिरतकते हैं। जिनमें 'कमली' और 'क्रेजी किया रे' से लेकर 'सामी-सामी' का आजतक लोगों में क्रेज हैं। सुनिधि ने हाल ही में रियलिटी शोज पर बात करते हुए, कई खुलासे किये हैं।

रियेलिटी शोज पर की बात

सुनिधि चौहान हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में आई थी जहां उन्होंने रियेलिटी शोज के बारे में खुलकरखुलकर चर्चा की। जैसा की आप सभी जानते हैं पिछले कुछ समय से रियलिटी शोज पर स्क्रिप्टेड होने का आरोप लग रहा हैं। आरोप तो यहां तक लगते हैं की इनके विजेता पहले से ही फिक्स होते हैं। इस पॉडकास्ट के दौरान सुनिधि ने रियलिटी शोज की रियलिटी पर बात की,आपको बता दें संधि भी बतौर जज कई रियलटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

अब बदल गए हैं शोज
सुनिधि से पॉडकास्ट के होस्ट ने यह पूछा कि अब रियेलिटी शोज अब रियल नहीं होते हैं, इस बात पर उन्होंने हामी भरी और कहा 'रियेलिटी शो अब बहुत बदल गए हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। अगर आपको याद होगा तो पहले दो सीजन में कोई स्टोरी नहीं होती थी। मस्तियां होती थीं, कोई खराब सिंगर आता था, जिसे हम कहते थे आप अगले सीजन में आना। वो सब स्क्रिप्टेड होता था। लेकिन, जो आप वहां सुन रहे हो वही टीवी पर जाता था। वो रियल होता था।'

सुनिधि कहती हैं- 'लेकिन, अब के समय में आप जो टीवी पर देख रहे होते हैं वो सब स्क्रिप्टेड होता है। उन्होंने कहा वे ये निश्चित करते हैं कि उनके शो में कोई भी बुरा सिंगर ना हो। फनी लगता है ना कि इसने इतना अच्छा गाया तो फिर ये एलिमिनेट क्यों हो गया। क्योंकि, इस पर तो आप खड़े भी हो गए थे, आप रो भी पड़े। आपने कहा कि आपने ओरिजनल से भी अच्छा गाया, तो फिर वो अगले एपिसोड में एलिमिनेट कैसे हो गया? क्योंकि, ऑडियंस को आपके शब्दों पर बहुत भरोसा होता है। वह कभी-कभी ऊपर-नीचे हो सकता है, लेकिन उन्हें लगता है कि अगर ये बोल रहे हैं तो सही होगा। फिर जब ऐसे लोगों को निकाल दिया जाता है तो ऑडियंस भी शॉक हो जाती है कि हमने तो इसे वोट किया था, फिर ये कैसे चला गया।'

पहले ही कर लेते हैं फिक्स

सुनिधि ने इन्ही कारणों के चलते शोज का हिस्सा बनना ही छोड़ दिया। उन्होंने बताया मैंने 'द वॉइस' किया, जिसमें मैंने अपनी कुछ शर्तें रखीं और उन्होंने भी मेरी शर्तें मानीं। उस शो में मुझे संतुष्टि थी कि जो हम सुन रहे हैं वही ऑडियंस भी सुन रही है। मुझे ये धोखा करना बर्दाश्त नहीं होता, तो मुझे खुशी है कि मैं इस शो का हिस्सा थी, लेकिन अब मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं। वहीं 'दिल है हिंदुस्तानी' शो के बारे में उन्होंने बताया, जब कोई स्टोरी होती ही नहीं है और आप फेक स्टोरी बनाते हैं। सबसे शॉकिंग बात थी मेरे लिये, जब मुझसे कहा जाने लगा कि इसे आगे बढ़ाना है तो कुछ अच्छी बातें बोलना। तब मैंने कहा कि मुझसे ये नहीं होगा। वो पहले से ही चुन लेते हैं कि इसे ही आगे बढ़ाना है।'

.