Thalaivettiyaan Paalayam Trailer : अब बदले रंग में नजर आएगी प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज पंचायत
Thalaivettiyaan Paalayam Trailer :ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत सुपरहिट वेब सीरीज की लिस्ट में शुमार है। पंचायत को लोगों ने काफी प्यार दिया। इस सीरीज ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है। आपको बता दें,अब यह वेब सीरीज साउथ में भी रिलीज होने जा रही है। हाल ही में प्राइम वीडियो ने तमिल ओरिजिनल वेब सीरीज थलाइवेटियां पालयम का ट्रेलर रिलीज किया। इस सीरीज का निर्देशन नागा ने किया वहीं बालाकुमारन मुरुगेसन ने इसकी कहानी लिखी है।
इसका निर्माण द वायरल फीवर के बैनर तले किया गया है। यह आठ एपिसोड की एक कॉमेडी सीरीज है। इसमें भी पंचायत की थीम पर बड़े शहर का युवा गाँव में जाता है। इसमें यह लड़का थलाइवेटियां पालयम के सुदूर गांव में नई चुनौतियों का सामना करता है। इसमें आपको को कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखने को मिलेंगे , जिनमें अभिषेक कुमार, चेतन कदंबी, देवदर्शिनी, नियति, आनंद सामी और पॉल राज शामिल हैं।
240 देशों में होगा प्रसारण
थलाइवेटियां पालयम का प्रीमियर भारत में प्राइम वीडियो सही दुनिया भर के 240 देशों में 20 सितंबर को तमिल में अंग्रेजी में सबटाइटल्स के रिलीज होगा। इस सीरीज के ट्रेलर में सिद्धार्थ नाम के लड़के की कहानी दिकहि गई है। जहँ पर वो पंचायत के अभिषेक की तरह गर्मीं परिवेश में एडजस्ट करता है। सीरीज में इमोशनल कहानी के साथ गुदगुदाने वाली पंचलाइन्स देखने और सुनने को मिलेगी।
दिल को छू लेने वाली कहानी
इस सीरीज के निर्देशक नागा ने इस पर बात करते हुए कहा, 'थलाइवेटियां पालयम ग्रामीण जीवन के बारे में एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें समुदाय और परंपरा के महत्वपूर्ण तथ्यों को दिखाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा की टीवीएफ और प्राइम वीडियो के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है। उन्होंने अपने क्रू और कास्ट की जमकर तारीफ की। अब देखने वाली बात यह होगी की क्या इस सीरीज को भी पंचायत जितनी सफलता मिल पाती है या नहीं। यह सीरीज 20 सितंबर को प्राइम वीडियोज पर देखने को मिलेगा।