Varun Dhawan : 'बेबी जॉन' के फ्लॉप के कारण वरुण धवन को लगा झटका, को- एक्टर ने की डिप्रेशन की बात
Varun Dhawan :स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन को लम्बे समय से बॉक्स-ऑफिस पर कोई कामयाबी नहीं मिली है। हाल ही में वरुण की फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म से मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी काफी उम्मीद थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू दिखने में नाकामयाब रही। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आए थे। अब ख़बरें आ रही हैं फिल्म के फ्लोट होने के कारण वरुण धवन काफी परेशान है। इस सवाल का जवाब हाल ही में राजपाल यादव ने दिया , उन्हों इस फिल्म में कांस्टेबल राम सेवक की भूमिका निभाई है।
राजपाल यादव ने किया खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर राजपाल यादव ने कहा कि अगर यह रीमेक नहीं होती, तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी फिल्म होती। लेकिन रीमेक होने के कारण लोग इस फिल्म को पहले ही देख चुके थे। साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर दवा किया की यह फिल्म अगर रीमेक नहीं होती तो यह एक बड़ी हिट साबित हो सकती थी।
वरुण के डिप्रेशन को लेकर कही ये बात
जब उनसे पूछा गया कि क्या बेबी जॉन के फ्लॉप होने के बाद वरुण ‘डिप्रेस्ड’ हैं? इस सवाल के जवाह में राजपाल यादव ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा, ‘वरुण बहुत प्यारा लड़का है, बहुत मेहनती है। उसने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है और उसकी कोशिशों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि जोखिम लेना बड़ी बात है।
‘बेबी जॉन’ का कलेक्शन
अगर बात बेबी जहां के कलेक्शन की करें तो, आपको बता दें कि ‘बेबी जॉन’ को 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से भी कम कमा पाई। जबकि पुष्पा- 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार रहा।
ये भी पढ़ें : Aashiqui 3 : तृप्ति डिमरी ने छोड़ी 'आशिकी 3' जाने क्या है, फिल्म छोड़ने का कारण
Zendaya And Tom Engagement : स्पाइडर-मैन फेम कपल टॉम हॉलैंड और जेंडया ने की सगाई, जल्द करेंगे शादी