Vijay Verma on Relationship : विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया के साथ रिश्ता किया कंफर्म, कहा सबके अंदर बैठी एक बुआ...
Vijay Verma on Relationship : फिल्म के जाने-माने स्टार्स विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के रिश्ते को लेकर काफी समय से कुछ ना कुछ खबरे आ रहीं थी। जब दोनों के साथ रिलेशनशिप की खबरे आने लगी तो फैंस काफी हैरान थे। इन दोनों ने साथ लस्ट स्टोरीज 2 में काम किया था, शुरुआत में लिंकअप की खबरे सबको पब्लिसिटी स्टंट लगी थी।
लेकिन बाद में दोनों को एक साथ कई जगह स्पॉट किया गया सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के साथ पोस्ट करते हुए नजर आये। हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू के दौड़ाएं इस बारे में खुलकर बात की। विजय ने इस दौरान खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने अपना रिलेशनशिप छिपाया नहीं बल्कि पब्लिक में रिवील किया।
रिश्ता नहीं छुपाने की वजह
विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'हम दोनों यह जानते हैं कि अगर हम साथ में टाइम स्पेंड कर रहे हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो हमे इस बात को छिपाने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा एक रिश्ते को छिपाने में काफी मेहनत लगती है। आप साथ में कही आ जा नहीं सकते। आप साथ में फोटोज नहीं क्लिक कर सकते। मुझे ऐसी रेस्ट्रिक्शन्स नहीं पसंद।'
अभी भी प्राइवेसी है
विजय ने आगे बताते हुए कहा कि भले ही अब सभी को पता है कि हम साथ हैं, लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जो प्राइवेट हैं। मेरे पास हमारी 5 हजार फोटोज हैं हमारी, लेकिन वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि वो सिर्फ हमारी हैं। जरुरी नहीं हम सब चीज़े सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। साथ ही में उन्होंने कहा की मैं पिंजड़े में बंद रहकर किसी रिलेशनशिप को नहीं निभा सकता, मैं अपनी फीलिंग को नहीं छुपाना चाहता।
सबके अंदर बैठी है एक बुआ
इस दौरान विजय से पूछा गया कि क्या रिलेशनशिप के इतने हाईलाइट होने से उनके काम पर असर पड़ा है तो एक्टर ने जवाब में कहा, आज हमारी सोसाइटी में सभी यह जानना चाहते हैं कि दूसरे की लाइफ में क्या हो रहा है। सबके अंदर एक बुआ बैठी है जो सिर्फ रिलेशनशिप के बारे में डिस्कस करते हैं। यह एक बीमारी की तरह है और आप उसका कुछ नहीं कर सकते। इसका मेरे काम पर कोई असर नहीं पड़ता।