Benefits Banana : इस तरह केले के छिलके से निखारे चेहरे की रंगत, मिलेंगे लाजवाब फायदे

आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए वे कई तरह के नुस्खे और ब्यूटी क्रीम भी अपनाते हैं।
benefits banana   इस तरह केले के छिलके से निखारे चेहरे की रंगत  मिलेंगे लाजवाब फायदे

Benefits Banana : आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए वे कई तरह के नुस्खे और ब्यूटी क्रीम भी अपनाते हैं। कई बार लोग बहुत महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते हैं। लेकिन आप चाहे तो नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से खिली-खिली ग्लोइंग स्किन पा सकतें हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीज के बारें में बताएँगे। क्या आपको पता है केले के छिलके से आप घर बैठ अपनी स्किन को चमका सकती है। आज हम आपको केले के छिलको के फायदों के बारे में बतायंगे।

पिंपल्स और मुंहासों दिलाएगा छुटकारा

केले के छिलके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है। इसके इस्तेमाल से मुंहासों और पिंपल्स कम होते हैं। केले के छिलको में जिंक और विटामिन C पाया जाता है, जो त्वचा के छिद्रों को साफ करते हैं और बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। यदि आपको लगातार पिंपल्स की समस्या रहती है तो आप केले के छिलके को सीधे चेहरे पर रगड़ सकते हैं। यह एक प्राकृतिक उपाय है जो आपके त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाए रखता है।

झुर्रियों को करता है कम

केले के छिलके में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और विटामिन E की अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं। जिससे ये एंटी-एजिंग के रूप में भी काम करता है। यह आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाता है और झुर्रियों को कम करने में सहायक होता है। झुर्रियों को कम करने के लिए आप केले के छिलके को अपनी त्वचा पर हल्के से रगड़ें और इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें। इससे आपकी त्वचा टाइट और चमकदार बनी रहेगी।

त्वचा में आटा है निखार

केले के छिलके से स्किन ग्लोइंग बनती है, साथ ही इससे आपकी रंगत में भी निखार आता है। इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक एंजाइम्स और विटामिन्स त्वचा के मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। जिससे त्वचा अधिक चमकदार और मुलायम बनती है। अगर आपकी त्वचा थकी हुई और डल दिखती है तो केले के छिलके को चेहरे पर रगड़कर आप अपने स्किन को तरोताजा और चमकदार बना सकती हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा फ्रेश और जवान दिखती है।

सूजन और जलन होती है कम

बहुत से लोगों को स्किन पर जलन या सूजन की प्रॉब्लम होती है। ऐसे में केले का छिलका बहुत आराम पहुंचा सकता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करते हैं और त्वचा को राहत पहुंचाते हैं। आप केले के छिलके का सफेद हिस्सा सूजन जलन वाली जगह पर रगड़ें। यह जलन को आराम और खुजली को कम करता है। यह एक आसान और प्राकृतिक उपाय है।

ये भी पढ़ें : Hair Care Tips: अगर आपको भी बालों में हो रही है खुजली, इन घरेलु तरीको से मिलेगा छुटकारा

Tags :

.