Children's Day 2024: बच्चों को दें खास तोहफा बाल दिवस पर भेजें ये बधाई संदेश"

जैसा की हम सब जानते हैं। हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस मनाया जाता है।
children s day 2024  बच्चों को दें खास तोहफा बाल दिवस पर भेजें ये बधाई संदेश

Children's Day 2024: जैसा की हम सब जानते हैं। हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल में बच्चों के लिए तरह-तरह के गेम्स और एक्टीवीज राखी जाती है। इस दिन का इंतज़ार हर स्कूल जाने वाले बच्चे को बेसब्री से रहता है। इस दिन स्कूल में कई कार्यक्रम होतें हैं। बाल दिवस के कारण हम बच्चों के महत्व को, बचपन को पहचानते हैं, उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि बच्चों को जीवन में कुछ बड़ा करना है तो बच्चों की खुशियों को सुरक्षित रखना जरूरी है, उन्हें पंख देना जरूरी है। इस दिन को मनाना का उद्देश्य यह है कि उनके अच्छे भविष्य और विकास के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना।

ऐसे में आप इस मौके पर आप अपने बच्चे, या किसी ऐसे से खास लगाव है, आपके स्टूडेंट जिन्हें आप बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो आज हम आपकी मदद करेंगे। हम आपको जो बधाई संदेश बताने वाले हैं उन्हें पढ़कर आपके स्टूडेंट्स या बच्चे जिन्हे भी आप ये संदेश भेजेंगे वे खुश हो जाएंगे।

1.बाल दिवस पर यह वचन लें कि हम बच्चों को उनके अधिकार देंगे,
उनका हौसला बढ़ाएंगे, और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेंगे।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।

2.बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया,
उनकी मासूमियत में बसी है सच्ची खुशियां,
बाल दिवस पर संकल्प करें हम सभी,
हर बच्चे को मिले उसका हक और उसकी खुशियां।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।

3.यह जो बचपन का जमाना है,
यह खुशियों का खजाना है,
लूज ले इसके हीरे-मोती,
इसे फिर लौटकर नहीं आना है।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!

4.खबर ना होती कुछ सुबह की.
न कोई शाम का ठिकाना था।
थक हार के आना स्कूल से पर,
खेलने तो जरूर जाना था।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!

5.वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब बारिश के पानी में
हम कागज के जहाज चलाया करते थे।
हैप्पी बाल दिवस !

6.बच्चे है हम भारत देश के,
एक ही हमारा नारा है,
हर बच्चा साक्षर बनेगा,
क्योंकि देश को हमें आगे लेकर जाना है।
पढ़ लिखकर हम बच्चों ने,
अपना जलवा दिखाना है।
हैप्पी बाल दिवस !

ये भी पढ़ें : Benefits of ABC Juice : क्या आप जानते हैं कैसे बनता है एबीसी जूस, और क्यों है इतना फायदेमंद? जानिए इसके कारण

Tags :

.