Hair Growth Tips : नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर लगाने से बालों में आएगी चमक बन जाएंगे मुलायम
Hair Growth Tips: अच्छे घने मुलायम बाल हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है उनके बाल घने लम्बे काले हो। लेकिन आज लाइफस्टाइल और खानपान के कारण बाल ख़राब होते जा रहे हैं। आज के समय में हेयरफॉल, सफ़ेद बाल कम उम्र में ही होना शुरू हो गया है। जिसके कारण लोग काफी परेशान भी हैं। हेयर केयर के लिए नारियल तेल को अच्छा माना जाता है। यह तेल बालों के लिए रामबाण साबित होता है। इससे रूसी से जुड़ी दिक्कतों को दूर करता है साथ ही स्कैल्प इंफेक्शन भी नहीं होने देता है। यह आपके बालों को गहराई से पोषण पहुंचाता है. इससे बाल की चमक, लंबाई में इजाफा होता है साथ ही बाल घने और काले भी बने रहते हैं। वहीं, आप नारियल तेल में कुछ और चीजें भी एड कर लेते हैं, तो फिर इसके लाभ और बढ़ जाते हैं। आइये जानते हैं नारियल तेल में क्या चीजे मिलाकर लगानी चाहिए।
करी पत्ता और नारियल तेल
नारियल तेल की तरह करी पत्ते में भी कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं और भरपूर पोषण पहुंचाते हैं। इसके लिए आपको नारियल तेल में कुछ करी पत्ते मिक्स करके गैस पर पका लेना हैं। फिर आप इसे गुनगुना होने के बाद बाल में अप्लाई करें. यह बाल को मुलायम रखता है और फंगल इंफेक्शन से भी दूर रखता है. यह सफेद बालों की भी परेशानी को कम कर सकता है।
नारियल तेल और मेथी बीज
नारियल तेल में मेथी के बीज मिलाकर लगाना भी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। इन्हे आप नारियल तेल भी मिक्स करके लगा सकते हैं। इसे भी आप नारियल के साथ गरम करके बालों में अप्लाई कर सकती हैं। इससे स्कैल्प से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं और बालों का झड़ना और टूटना भी कम होता है।
इन दोनों चीजों को नारियल तेल में मिक्स करके बाल पर लगाने से मुलायम, चमकदार और स्वस्थ दिखेंगे। आप इन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं, तो फिर आपको कुछ ही हफ्तों में बालों में अंतर महसूस होने लगेगा। आपको महज एक हफ्ते में अपने बालों में नजर आने लगेगा।
ये भी पढ़ें : Morning Walk In Winter : सर्दियों में मॉर्निग वॉक पर जाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान