Monkeypox Virus : इन लक्षणों को बिलकुल नहीं करें नजरअंदाज, वरना मंकीपॉक्स का बन सकते हो शिकार
Monkeypox Virus : आजकल दुनियाभर में मंकिपॉक्स वायरस तेजी से फ़ैल रहा है। कोविड के कहर के बाद अब लोग मंकिपॉक्स से खौफजदा हैं। मंकिपॉक्स के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहें हैं, जिसके चलते यह हम सब के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें अभी तक यह वायरस एक दर्जन से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार चुका हैं। ऐसे में हमे इस वायरस से बचने के लिए एतिहात बरतने की जरुरत है। आज हम इसके लक्षणों के बारे में बताएँगे जिससे आपको इसकी शिकायत होने पर आप तुरंत डॉक्टर्स से संपर्क कर पाए।
मंकिपॉक्स के लक्षण
अगर आपको तेज बुखार हो रहा है, तो ये मंकीपॉक्स का लक्षण हो सकता है। बुखार के साथ आपकी मांसपेशियों में, पीठ में दर्द के साथ सूजन भी आने लगती है। इसके अलावा बॉडी ओर लाल चकत्ते होने लगते हैं जिनपर खुजली भी होती है। उसी के साथ तेज सिर दर्द भी होता है। डॉक्टर्स की माने तो, मंकीपॉक्स एक संक्रामक रोग है जो की संक्रमित रोगी की त्वचा से संपर्क होने पर, यौन संबंध बनाने पर आदि ये फैलता है। इसके अलावा यह वायरस आपकी नाक, आंख, कान और मुंह से आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है। अगर आपकी इनमे से कोई भी लक्षण हैं तो ऐसे में लापरवाही नहीं बरते। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर्स से परामर्श करना चाहिए।
ऐसे करें बचाव
अगर आपके घर-परिवार या पड़ोस में किसी को मंकीपॉक्स हो जाता है तो ऐसे में संक्रमित व्यक्ति से दुरी बनानी हैं। ऐसा करने से संक्रमण ज्यादा लोगों में नहीं फैलेगा। संक्रमित व्यक्ति को अलग एक कमरे में रखें। सफाई का भी खास ध्यान रखें, डेली घर की सफाई अच्छे से करें अपने हाथो को हैंडवाश से समय-समय पर धोते रहें। ऐसे में शारीरिक संबध बनाने से भी बचाना चाहिए। डॉक्टर्स संपर्क करके इसके लिए वैक्सीन भी जरूर लेनी चाहिए।