Skin Allergies Problems : इन चीजों के कारण बार-बार हो सकती है स्किन एलर्जी
Skin Allergy Problems : कई लोगों को मौसम के कारण स्किन से जुडी प्रॉब्लम्स होती है। वहीं किसी किसी को इम्यून सिस्टम के ओवररिएक्ट करने पर स्किन की एलर्जी होने लगती है। ये एलर्जी अलग-अलग लोग की त्वचा पर अलग तरीके से होती है कुछ लोगो के स्किन पर खुजली, मुंहासे, चकत्ते पड़ना, लाल होना, फोड़े फुंसी होना, इतना ही नहीं कुछ लोगों के पस और खून भी आने लगता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएँगे जिनके कारण आपको स्किन एलर्जी हो सकतीं हैं। ऐसे में आपको इन चीजों से बचाव करना बहुत जरुरी है।
एसेंशियल ऑयल
कुछ लोग एसेंशियल ऑयल को बिना डाइल्यूट किए सीधा स्किन पर लगा लेते हैं। जिसके कारण उनके फेस पर पिंपल और कील, मुंहासे होने लगते हैं। एसेंशियल ऑयल के कारण स्किन से जुडी एलर्जी होने की संभावना होती है। इसलिए इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
हेयर डाई
बालों में हेयर अमोनिया और ब्लीचिंग जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके कारण स्कैल्प की स्किन को नुकसान पहुँचता हैं जिससे खुजली और रेडनेस जैसी स्किन एलर्जी की होने लगती है। ऐसे में बालों को कलर करते समय अमोनिया और ब्लीच फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
डिटर्जेंट और मेटल ज्वेलरी
आजकल बाजार में तरह -तरह के डिटर्जेंट पाउडर आ रहें हैं। इनमे महक तो अच्छी आती है, लेकिन इनमे डाले गए केमिकल स्किन के लिए नुकसानदायक होतें हैं। कुछ लोगो के मेटल ज्वेलरी के कारण भी स्किन एलर्जी होने लगती है , लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं होता है की उन्हें किस चीज़ से एलर्जी जो रही है। निकल जैसे मेटल ज्वेलरी स्किन एलर्जी का कारण बन सकती है। इसलिए सेंसटिव स्किन वालों को मेटल ज्वेलरी पहनने से बचना चाहिए।
डिओडरेंट ओल्ड मेकअप प्रोडक्ट्स
हम महक के लिए अक्सर डिओडरेंट और परफ्यूम का इस्तेमाल करते है। लेकिन कुछ डिओड्रेंट में अल्कोहल होता है जिसे लगाने से स्किन एलर्जी होती है। ऐसे में, अगर आपकी भी स्किन सेंसिटिव है तो ऐसा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा कभी-कभी हम मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपाइरी डेट चैक नहीं करते हैं, या फिर खराब ब्रश और स्पॉन्ज का इस्तेमाल करते रेजते हैं जिसके कारण भी स्किन पर कील मुंहासे होने लगते हैं। ऐसे में हमे इन्हे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।