Tanning Removal Tips : टैनिंग से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलु उपाय, चांदी सा चमक उठेगा चेहरा
Tanning Removal Tips : धूप में घूमने-फिरने के कारण चेहरे और बॉडी पर टैनिंग हो जाती है। इसलिए धूप में निकलने से पहले केयरफुल रहना चाहिए। क्योकि एक बार टैनिंग होने के बाद इसके जाने में महीनों भी लग सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपायों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनसे आप घर पर मौजूद सामान से आसानी से टैनिंग हटा सकते हैं। आइए जानते हैं, इन उपायों के बारे में
आलू हटाएगा टैनिंग
टैनिंग हटाने के लिए आलू बहुत यूजफुल है। आलू चेहरे का कालापन दूर करने में काफी मददगार है। आलू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जिसके चलते यह स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है। सब्जी बनाते समय जब आलू छीलते हैं तो उसका छिलका भी चेहरा पर लगाने से चमक आ जाती है।
कॉफी और एलोवेरा
कॉफी और एलोवेरा टैनिंग हटाने में बहुत मददगार साबित होते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में आधा चम्मच एलोवेरा जेल और उसमें आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से डेड स्किन निकल जाती है और चेहरे पर चमक आती है।
सेब का छिलका
सेब का छिलका लगाने चेहरे की टैनिंग हटती है। आप सेव सेब के छिलके का फेस पैक बना कर चेहरे पर लगा सकतें हैं। इसके लिए सबसे पहले छिलके को अच्छी तरह से धूप में सुखाएं, इसके बाद इसका पाउडर बनाकर ओटमील पाउडर में एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा ले। इसके बाद हलके गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले इसके बाद आपको अलग चमक देखने को मिलेगी।
हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग हटती है। इससे चेहरे पर निखार आता है। इस फेसमास्क से स्किन की गन्दगी साफ़ हो जाती है। हल्दी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को मारने में सहायक है।