Tips For Dandruff : सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, ये एक चीज करेगी जादू

सर्दियों के मौसम में लोगो को कई तरह की प्रॉब्लम होने लगती है। कुछ लोगो की स्किन रूखी होने लगती है,
tips for dandruff   सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके  ये एक चीज करेगी जादू

Tips For Dandruff : सर्दियों के मौसम में लोगो को कई तरह की प्रॉब्लम होने लगती है। कुछ लोगो की स्किन रूखी होने लगती है, तो वही कुछ लोगो के बालों में डैंड्रफ होने लगता है। इसका एक बाड़ा कारण यह भी होता है, सर्दियों के मौसम में हम अक्सर गर्म पानी से नहाते हैं, जिसके कारण बालों में डैंड्रफ होने लगता है। जो लोग गर्म पानी सिर पर डालते हैं, इसके अलावा हेल्दी खानपान नहीं करते और बालों का ध्यान से का ध्यान नहीं रखते, जिसके कारण बालों में डैंड्रफ नजर आने लगता है। डैंड्रफ सफेद रंग का होता है और बालों पर हाथ लगाते ही इसके फ्लेक्स झड़कर गिरने लगते हैं जिससे व्यक्ति को कई बार शर्मिंदगी का पात्र भी बनना पड़ता है। ऐसे में आप नारियल तेल में कुछ चीजे मिलकर इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकतें हैं।

नारियल तेल के इस्तेमाल से हटाएँ ड्रैंड्रफ

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है, तो ऐसे में आप सिर से डैंड्रफ हटाने के लिए नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगा सकतें हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच गर्म नारियल का तेल लेकर इसमें बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाना है। अब इस मिश्रण को पूरे बालों पर अच्छे से लगाने के बाद एक से डेढ़ घंटा रखें और फिर धोकर साफ कर लें। डैंड्रफ कम होने में असर दिखता है।

डैंड्रफ के लिए बालों में लगाए दही

अगर आपके बालों से डैंड्रफ हैं, तो इसको हटाने के लिए आप अपने बालों में दही लगा सकतें है। इसके लिए आपको एक कटोरी दही को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर कुछ देर रखना है। इसे उंगलियों से मलते हुए सिर धोएं और हटा लें, दही डैंड्रफ का रामबाण नुस्खा कही जाती है। ये बालों की सफाई करने में भी काफी मददगार है। इससे बालों की अच्छी सफाई हो जाती है। आप चाहें तो दही में नींबू का रस मिलाकर भी सिर पर लगा सकतें हैं।

बैकिंग सोडा का इस्तेमाल

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा भी बालों के लिए बहुत उपयोगी है। इसके लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर घोल तैयार करें। इस घोल को सिर पर लगाकर मलें और फिर सिर धो लें, इससे स्कैल्प एक्सफोलिएट होती है और डैंड्रफ के साथ-साथ स्कैल्प पर जमा बिल्ड-अप भी हट जाता है।

नीम का इस्तेमाल

बालों में डैंड्रफ से परेशान हैं तो आप नीम के इस्तेमाल से डैंड्रफ हटा सकतें हैं। नीम के पत्ते पीसकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को पूरे बालों पर लगाएं और कुछ देर बाद सिर धोकर साफ करें। ऐसा करने से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा।

कॉफी का स्क्रब

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के लिए कॉफ़ी का स्क्रब भी काफी मददगार है। इसके लिए आपको स्कैल्प पर ये लगाना हैं। इसके लिए कॉफी में थोड़ा नारियल तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाकर मलें, 3 से 4 मिनट मलने के बाद सिर धोकर साफ कर लें, स्कैल्प पर जमा डैंड्रफ, बिल्ड अप और डेड स्किन हट जाएगी।

ये भी पढ़ें : Papaya For Weight Loss : अगर वजन करना है कम, तो पपीते का इस तरह करें सेवन, हफ्ते भर में कम होगा पेट

Tags :

.