Tips For Haircare : इस घरेलू नुस्खे से दूर होंगी बालों की सारी समस्याएं, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्ट्स की जरुरत
Tips For Haircare : घने,चमकदार और सिल्की बाल किसे नहीं चाहिए, हम अपने बालों को की देखरेख करने के लिए क्या कुछ नहीं करतें हैं। बालो को शाइनी बनाने के लिए हम उनपर महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। सैलून में जाकर हेयर मसाज और हेयर स्पा करवाते है। इसके बाद भी बालों में कोई खास असर दिखने को नहीं मिलता है। कभी-कभी तो कंघी करते समय रूखे बेजान बाल हाथों में फंस जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताएँगे जिससे आपकी बालो को लेकर हो रही सारी परेशानी दूर हो जायेगी।
आपने आजतक कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाये होने, लेकिन आज हम जो आपको नुस्खा बताने जा रहें हैं , यह बालों में वाकई बेहद असरदार है। इस नुस्खे से बाल तो बढ़ेंगे ही, साथ में यह डैमेज ओर स्प्लिट हेयर्स को रिपेयर करने में मददगार है। यह घरेलू रेमेडी आपके बालों को इतना सुंदर और शाइनी बना देगा कि आपको महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और सैलून जाने की जरुआत नहीं पड़ेगी।
क्या है नुस्खा
इस नुस्खे में चावल के आटे के साथ फ्लैक्स सीड्स का इस्तेमाल किया जाता है। चावल का आटा और चिया सीड्स दोनों ही बालों की ग्रोथ उन्हें लंबा, घना, सिल्की और शाइनी बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा चावल का आटा स्कैल्प को क्लीन करने में कारगार हैं। आइये जानते है इस नुस्खे के लिए किन चीज़ो की जरुरत पड़ती है, और यह नुस्खा कैसे काम करता है।
आवश्यक सामान
चावल का आटा- 2 चम्मच
पानी- 1 गिलास
फ्लैक्स सीड्स- 2 चम्मच
दही- 2 चम्मच
प्याज का रस- 4 चम्मच
अंडा और एलोवेरा जेल - अगर आप चाहे तो इसमें अंडा और एलोवेरा जेल भी मिक्स कर सकते हैं।
बनाने की विधि
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 2-2.5 चमम्म चावल का आटा और 1 गिलास पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और फिर पैन को गैस पर चढ़ा दें।
- जब चावल के आटे का यह पानी पाक जाए, तो इसमें 2 चम्मच फ्लैक्स सीड्स डालकर अच्छे से पकने दे।
- पानी का टेक्सचर क्रीम हो जाने पर गैस को बंद कर दें, फिर गर्म-गर्म ही एक बाउल में नुस्खे को छान लें।
- छानने के बाद बाउल में दही या फिर प्याज का रस डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद ठंडा हो जाने के बाद इसे बालों की जड़ों से लेकर तक लगाएं, ऐसा करने के बाद आपको अपने बालों में जादुई रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।