Tips For Shoes Care In Monsoon : मानसून सीजन में इस तरह लेदर शूज की देखरेख करने से नहीं लगेगी फंगस, सालों बने रहेंगे नए
Tips For Shoes Care In Monsoon : मानसून के मौसम में अक्सर बाहर जाने पर जूते गीले हो जाते हैं। ऐसे में महंगे जूतों की केयर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। जूतों पर बारिश, कीचड़ लगने के कारण काफी नुकसान होता है। अगर आपके जूते चमड़े या नाजुक मटेरियल के बने हों, तो ऐसे में ये बहुत जल्दी खराब होते हैं। चमड़े के जूतों का बारिश के मौसम में रंग उड़ने लगता है साथ ही उन पर फंगस भी लगने लगता है। ऐसे में आज हम आपको जूतों की देखरेख के लिए आपको कुछ टिप्स बताने जा रहें हैं।
वाटरप्रूफ स्प्रे का करें छिड़काव
आजकल बाजार में जूतों की देखरेख के लिए वॉटरप्रूफिंग स्प्रे उपलब्ध है, जो की आपको किसी भी दूकान पर आसानी से मिल जाता है। बारिश के मौसम में घर से बाहर जाने से पहले अपने जूतों पर इस स्प्रे का छिड़काव करें, ऐसा करने पर पानी में भीगने पर भी आपके जूते खराब नहीं होंगे।
वाटरप्रूफ शू कवर में रखे जूते
मानसून के मौसम में आप अपने साथ वाटरप्रूफ शू कवर जरूर कैरी करें, क्योकि इस मौसम में बारिश कभी भी हो सकती है, ऐसे में जब भी बारिश हो या आपको कही जाना पड़े तो आप इन कवर को अपने जूतों पर लगा सकते हैं। इससे आपके शूज ना तो गंदे होंगे और ना ही खराब।
सही शूज के चुनाव के साथ करें वैक्स का उपयोग
मानसून के मौसम में आपको रबर या वाटरप्रूफ जूतों का चुनाव करना चाहिए। इन जूतों के इस्तेमाल से आपके पैर गीले नहीं होंगे। इसके साथ फिसलने का खतरा भी नहीं रहेगा। इसके अलावा आप अपने जूतों को वाटरप्रूफ बनाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको वैक्स को जूतों की सतह पर रगड़ कर इसे हेयर ड्रायर की मदद से सुखना होगा। ये वैक्स जूतों पर जमा होकर इसे वाटरप्रूफ बना देती है।
मानसून सीजन में हवादार जगह पर करें जूतें स्टोर
मानसून सीजन में जूतों को हवादार और सुखी जगह पर ही रखना चाहिए। ऐसा करने से सीलन से बचे रहेंगे। अपने शो रैक का इस्तेमाल इसमें अखबार लगाकर ही करें। गीले जूतों को कभी भी रैक में नहीं रखे।