Trending Song on Rakhi :रक्षाबंधन पर भाई संग इन गानों पर बनाए वीडियो, सोशल मीडिया पर करेंगे ट्रेंड

Trending Song on Rakhi : रक्षाबंधन को हमारे पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए इस दिन बेसब्री से पूरे...
trending song on rakhi  रक्षाबंधन पर भाई संग इन गानों पर बनाए वीडियो  सोशल मीडिया पर करेंगे ट्रेंड

Trending Song on Rakhi : रक्षाबंधन को हमारे पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए इस दिन बेसब्री से पूरे साल इंतज़ार करती है। इस दिन भाई उपहार में अपनी बहन को उसकी पसंद की चीज़े देता है। भाई -बहन के रिश्तो पर बहुत से गाने भी बने है। आप भी इस दिन अपने भाई के साथ इन गानों पर वीडियों बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकती हैं। आज हम आपको राखी के पर आधारित कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताने जा रहें हैं।

1.भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को न भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे…

ये दिन ये त्योहार खुशी का, पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे, बहन लगाए मंगल टीका
झूमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे…

2.तेरे कांधे पे बैठ के,
दुनिया ये देखी है,
तेरी हर राह को,
राह अपनी बनाइ है,

तेरे अल्फाज से,
मेरे होंसले बुलंद हुवे,
तेरे इस प्यार को,
मैंने जिंदगी बनाइ है,

साथ तेरा, हर बात तेरी, वो किस्से मुश्कुराने के,
साथ तेरा, हर बात तेरी, वो किस्से मुश्कुराने के,

बस प्यार तेरा सच्चा, सब रिश्ते है दिखावे के,

मेरा भाई तु मेरी जान है,
मेरा भाई तु मेरी शान है,
मेरा भाई तु मेरा भाई तु ,
मेरा भाई तु मेरा भाई तु ,

3. फूलों का तारों का, सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी, उमर, हमें संग रहना है
फूलों ...

ये न जाना दुनिया ने तू है क्यूँ उदास,
तेरी प्यासी आँखों में प्यार की है प्यास,
आ मेरे पास आ, कह जो कहना है, एक हज़ारों ...

4. बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा हैअपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
प्यार के दो तार सेअपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
संसार बाँधा है

रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से
संसार बाँधा है

Tags :

.