World Women Day: विश्व महिला दिवस पर 16 महिलाओं ने किया रक्तदान, पढ़ें पूरी न्यूज
World Women Day: भिंड। विश्व महिला दिवस के अवसर पर भिंड में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। भिंड जिला अस्पताल में 16 महिलाओं ने रक्तदान किया। जिसमें मुख्य रूप से महिला जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया व महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत भी शामिल रहीं। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
महिला जो ठान लें वो कर सकती हैं
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया ने विश्व महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला जो मन में ठान ले वह कार्य कर सकती हैं। उन्होंने अपने आपका उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा काल से लेकर वह भी ग्रहणी होते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के पद तक पहुंची। यह एक बड़ी उपलब्धि है और ऐसी कई महिलाएं हैं जो हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। उन्होंने हर बहू-बेटी से अपील की है कि आज के युग में हर बहू-बेटी को पढ़ा लिखा होना जरूरी है। अच्छी शिक्षा हासिल करके हर मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।
16 महिलाओं ने किया रक्तदान
जिला पंचायत अध्यक्ष और महिला सब इंस्पेक्टर सहित 16 महिलाओं ने रक्तदान किया। भिंड जिला अस्पताल परिसर में विश्व महिला दिवस पर रक्तदान शिविर में 16 महिलाओं ने रक्तदान किया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया, महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने रक्तदान किया तो वहीं रोमा शर्मा प्रत्येक आयोजन में हर वर्ष कईयों बार रक्तदान कर चुकी हैं।
(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Collector: हाईकोर्ट ने जबलपुर कलेक्टर और एसपी पर ठोका 50 हजार रुपए का जुर्माना, यह थी वजह
MP High Court: पत्नी को पैसे नहीं दिए लेकिन कोर्ट में फर्जी एफिडेविट दे दिया, अब चला कोर्ट का डंडा