24 Buffaloes Died: केवलारी-उगली मार्ग पर भैंसों से भरा ट्रक पलटने से 24 भैंसों की हुई मौत और 2 घायल
24 Buffaloes Died: सिवनी। जिले के केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलारी-उगली मार्ग पर बंजारी के पास भैंसों से भरा एक ट्रक पलट गया। घटना देर रात की बताई जा रही है। जब केवलारी से उगली की ओर जा रहा यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में लगभग 24 भैंसों की मौत हो गई जबकि दो भैंसे गंभीर रूप से घायल एवं 07 भैंसों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना के बाद से ही ड्राइवर और कंडक्टर फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
जैसे ही सड़क हादसे की जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने ड्राइवर को पकड़ने की काफी कोशिश की। हालांकि, वे मौके से फरार हो गए। फिलहाल, प्रशासनिक अमले द्वारा मृत भैंसों (24 Buffaloes Died) को दफनाने का कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर नायब तहसीलदार केवलारी, थाना प्रभारी केवलारी, पशु चिकित्सक, वन विभाग का अमला उपस्थित है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आगे की कार्रवाई जारी है।
थम नहीं रहे सड़क हादसे
बता दें कि सड़क हादसे में आए दिन कई लोगों की जान जा रही हैं। सड़क पर ना सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी सुरक्षित नहीं है। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार की वजह से हो रहे हैं। ट्रक क्यों पलटा इसकी जांच भी जारी है? पुलिस के द्वारा भी लोगों से अपील की जाती है कि रोड पर कम स्पीड में ही गाड़ी चलाएं और रिहायशी इलाके में स्पीड को कम करें। साथ ही हेलमेट और कार में बेल्ट का यूज जरूर करें। पास के ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की मदद की। ग्रामीणों की मदद से भैंसों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल भैंसों का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: Viral Video Betul: गायों की तस्करी करते समय दो युवकों की पिटाई एक वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: Jabalpur Ankita Marriage: अंकिता-हसनैन की शादी पर जबरदस्त बवाल, प्रेमी युगल को मिली कोर्ट से सुरक्षा