मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Beating Third Class Student: गुना में वंदना कॉन्वेंट स्कूल में तीसरी क्लास के छात्र से मारपीट, हिंदू संगठन ने किया हंगामा

गुना के वंदना कॉन्वेंट स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र के साथ मारपीट और उसके बाद शिक्षक द्वारा भी छात्र को पीटने की घटना के बाद स्कूल में बवाल मच गया।
01:49 PM Oct 24, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi
गुना के वंदना कॉन्वेंट स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र के साथ मारपीट और उसके बाद शिक्षक द्वारा भी छात्र को पीटने की घटना के बाद स्कूल में बवाल मच गया।

Beating Third Class Student: गुना। जिले के वंदना कॉन्वेंट स्कूल में हाल ही में एक विवादित घटना ने तनाव पैदा कर दिया। मामला तब शुरू हुआ जब तीसरी कक्षा के एक छात्र के साथ मुस्लिम समुदाय के एक छात्र ने मारपीट की। इस घटना के बाद शिक्षक ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए छात्र के साथ मारपीट कर दी। इससे स्थिति और बिगड़ गई। स्कूल में ना सिर्फ माता-पिता बल्कि अन्य लोगों ने भी पहुंचकर प्रदर्शन स्टार्ट कर दिया।

बच्चे को पीटने पर बवाल

घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू वादी संगठन और करणी सेना के सदस्य सैकड़ों की संख्या में स्कूल पहुंचे। मामले को गर्माता हुआ देख स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का मेन गेट बंद करवा दिया, जिससे प्रदर्शनकारी उसे भेदभाव के मामले को लेकर गेट के बाहर विरोध करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने उचित कार्रवाई नहीं की। इस विवाद के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल के शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

टीचर को हटाने का आदेश जारी

मामले ने जब तूल पकड़ा तो स्कूल की किरकिरी होने लगी। इससे स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को स्कूल से हटाने का आदेश जारी किया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद स्थिति जैसे-तैसे शांत हुई। बच्चा काफी डरा हुआ लग रहा है। वह ठीक से बता भी नहीं रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि बच्चे को स्कूल में कहा गया कि वह किसी को कुछ नहीं बताए। इससे बच्चे के माता-पिता में भी काफी गुस्सा बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Salman Khan : आखिर इतनी धमकियों के बीच भी सलमान खान को क्यों जाना पड़ रहा है दुबई, जानें पूरी वजह

ये भी पढ़ें: Fake Certificate News: फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी कर रहे हैं 150 पुलिसकर्मी, हाईकोर्ट के आदेशों के चलते नहीं हो पा रही कार्रवाई

Tags :
3rd class student beaten upallegations of discrimination against teacherBeating Third Class StudentCrime NewsGuna NewsLatest Local NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMuslim student beat uporder to remove teacherTrending Newsuproar by Hindu organizationVandana Convent SchoolViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article