Abacus Competition Balaghat: श्रघवि ने एबेकस प्रतियोगिता में बालाघाट का नाम किया रोशन
Abacus Competition Balaghat: बालाघाट। जिले के छोटे से ग्राम डोंगरिया निवासी अशोक कटरे के भतीजे कुलदीप कटरे की 7 वर्षीय बेटी श्रघवि कटरे ने बालाघाट का नाम देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। गौरतलब हो कि देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूसीएमएएस अबेकस मानसिक अंक गणित विषय संबंधित अंतर्राष्ट्रीय काम्प्टीशन में श्रघवि ने 30 देश के 6 हजार छात्रों में थर्ड रनर अप होने का गौरव प्राप्त किया। उनकी उपलब्धि पर उनके परिचित, रिश्तेदार सहित मित्रों ने बधाई दी।
मस्तिष्क शक्ति को बढ़ाता है यह विषय
यूसीएमएएस एबेकस मुख्य रूप से 6 वर्ष से 13 वर्ष की आयु के बच्चों की मस्तिष्क शक्ति को बढ़ाता है। इसके साथ ही एकाग्रता, सुनने की क्षमताएं स्मृति शक्ति, सटीकता, आत्मविश्वास में सुधार लाता है। जिसके परिणाम स्वरूप पूरे मस्तिष्क का विकास होता है। एबेकस आधारित अंकगणित कार्य उसकी गणना एकाग्रता स्तर को बढ़ाता है।
14-15 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा
देश की राजधानी दिल्ली स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी में 14 दिसंबर को 30 देश के 6 हजार छात्रों के मध्य अलग-अलग ग्रुप के हिसाब से इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इसका परिणाम 15 दिसंबर को आया। बालाघाट (Abacus Competition Balaghat) जिले के डोंगरिया निवासी श्रघवि भी शामिल हुई थी, जो कि तृतीय रनर अप रहीं। बचपन से ही श्रघवि की गणित विषय में रुचि को देखते हुए उनके माता पिता ने उन्हें इस दिशा में पूरा सपोर्ट किया।
पिता कुलदीप कटरे बताते हैं कि फ्यूचर फाउंडेशन संस्थान से इस विषय को लेकर जानकारी मिली, जो इस विषय पर ट्रेनिंग देता है। इसी संस्थान में श्रघवि ने ट्रेनिंग ली, जिसका परिणाम रहा कि श्रघवि ने इस एकाग्रता वाले गणित सिस्टम को सीखना शुरू किया तो पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी इस सफलता पर उसके माता-पिता, गुरूजनों व तमाम रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें: MPPSC Students: 70 घंटे बाद एमपीपीएससी के छात्रों का प्रदर्शन खत्म, CM से करेंगे मुलाकात