Acharya Pramod Krishnam: तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला, राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
Acharya Pramod Krishnam: इंदौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कल्कि पीठ के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद और राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। वह उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम के सिलसिले में इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं। जिस तरह का कुकृत्य भगवान विष्णु के मंदिर में हुआ, यह जघन्य अपराध है, महापाप है।
कहा, कुछ लोग सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं
तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद की निंदा करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा कि कुछ लोग सनातन को मिटाना चाहते हैं तो कुछ लोग खड़ा करना चाहते हैं। जिस तरह से तिरुपति बालाजी अर्थात् भगवान विष्णु के मंदिर में इस तरह का कुकर्म हुआ है, वह एक घोर अपराध है और इस पाप का प्रायश्चित करना बड़ा मुश्किल है। करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। भारत के प्रधानमंत्री, भारत सरकार एवं आंध्र प्रदेश सरकार के साथ-साथ हम भारत की सभी लोकतांत्रिक पार्टियों से अपील करते हैं कि किसी भी कीमत पर सनातन को बर्बाद करने की साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए और इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
भारत सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार से की दोषियों को दंडित करने की मांग
उन्होंने कहा कि इस अपराध में जितने भी लोग शामिल हैं, चाहे उसे समय की सरकार या मुख्यमंत्री हो, उस समय की सरकार की साजिश थी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सनातन की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने मांग की है कि सनातन की रक्षा के लिए एक पर्सनल बोर्ड होना चाहिए। मैं भी उसी मांग को दोहराता हूं कि इस तरह का एक बोर्ड होना चाहिए।
राहुल गांधी पर भी बोला बड़ा हमला
राहुल गांधी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी पर कोई हमला नहीं सकता और राहुल गांधी सिर्फ देश पर हमला करते हैं। राहुल गांधी देश के बाहर जाते हैं तो देश पर हमला करते हैं और देश के भीतर रहते हैं तो भी वह देश पर हमला करते हैं। वह देश को तोड़ने वालों से मिलते हैं। वह सनातन को बर्बाद करने वाली ताकतों से मिलते हैं। राहुल गांधी को अपने में थोड़ा सुधार लाना चाहिए क्योंकि वह नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं। 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है। पापुलेशन कंट्रोल बिल भी समय की आवश्यकता है। यह किसी एक पार्टी का एजेंडा नही है वरन पूरी भारत की जनता की मांग है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री इस विषय पर फैसला लेंगे।
यह भी पढ़ें:
MP congress News: रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावर हुई कांग्रेस, जीभ काटने पर रखा सवा करोड़ रुपए का इनाम