Sanjay Dutt Reached Bageshwar Dham: बालाजी के दर्शन करने बागेश्वर धाम पहुंचे संजय दत्त, धीरेंद्र शास्त्री से भी लिया आशीर्वाद
Sanjay Dutt Reached Bageshwar Dham छतरपुर: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त शनिवार को बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी के दर्शन कर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी आशीर्वाद लिया। इससे पहले खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचने पर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में उनके फैंस इकट्ठे हो गए।
बागेश्वर धाम पहुंचे संजय दत्त
फिल्म अभिनेता संजय दत्त छतरपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पर उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए। बता दें कि संजय दत्त हवाई जहाज से मुंबई से खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचने पर बागेश्वर धाम परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया।
Bollywood Actor Sanjay Datt #Chhatarpur जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल Bageshwar Dham पहुंचे। #khajurahoAirport पर पहुंचने पर बागेश्वर धाम परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद Sanjay Datt ग्राम गढ़ा Bageshwar Dhamपहुंचे। यहां पहुंचने के बाद अभिनेता Sanjay Dutt ने सबसे… pic.twitter.com/8lDE7PvPzp
— MP First (@MPfirstofficial) June 16, 2024
संजय दत्त ने मंदिर में की पूजा-आराधना
इसके बाद संजय दत्त ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम पहुंचे। बागेश्वर धाम पहुंचने पर संजय दत्त ने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किए और परिक्रमा लगाकर माथा टेका। इसके बाद संजय दत्त ने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया। बालाजी के दर्शन और धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने के बाद संजय दत्त रात्रि की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
संजय दत्त ने जाहिर की बार-बार बागेश्वर धाम आने की इच्छा
बागेश्वर धाम पहुंचे संजय दत्त ने कहा, "यह देश और दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं। महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं। उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है और मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा।"
ये भी पढ़ें: Shahdol News: "जब सांइया भए कोतवाल तो डर काहे का" पटवारी पत्नी की जगह पति कर रहा था काम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: Morena News: चंबल की रानी 10 महीनों के बाद थाने से होने लगी विदा, बागियों के जमाने से लोगों का हथियार शौक