Baglamukhi Mandir: मां बगलामुखी के दरबार पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, परिवार संग की पूजा-अर्चना

Agar Malwa Baglamukhi Mandir आगर मालवा: नए साल में मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। माता के...
baglamukhi mandir  मां बगलामुखी के दरबार पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव  परिवार संग की पूजा अर्चना

Agar Malwa Baglamukhi Mandir आगर मालवा: नए साल में मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। माता के दर्शन के लिए सुबह से मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। आम भक्त के साथ-साथ नेता और राजनेता भी माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव परिवार सहित मां बगलामुखी के दरबार (Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao in Agar Malwa) में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना भी की।

मां बगलामुखी के दरबार पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव परिवार के साथ मां बगलामुखी के दरबार में अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने परिवार सहित मां बगलामुखी के दर्शन पूजन किए। माँ बगलामुखी मंदिर में पंडित योगेश शर्मा ने विशेष मंत्रोच्चार के साथ अरुण साव का पूजन करवाया। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव करीब 2 घंटे तक मां बगलामुखी मंदिर में ठहरे और संध्या आरती में भी शामिल हुए। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बताया कि माता से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

Agar Malwa Baglamukhi Mandir

मां बगलामुखी मंदिर में हवन अनुष्ठान का विशेष महत्व

बता दें कि, आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर (Nalkheda Maa Baglamukhi Temple) में हवन अनुष्ठान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि माता के दरबार में हवन-अनुष्ठान करने से माता भक्तों की हर मनोकामनाएं (Agar Malwa Baglamukhi Mandir ) पूर्ण करती हैं। इतना ही श्रद्धालुओं में मान्यता है कि दर्शन मात्र से माता अपने भक्तों पर आने वाले संकट दूर कर देती हैं।

Agar Malwa Baglamukhi Mandir

ये भी पढ़ें: CM Mohan Yadav in Vidisha: सीएम मोहन यादव पहुंचे लटेरी, 132 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

ये भी पढ़ें: Ujjain Vikram Utsav: 127 दिन रहगी विक्रमोत्सव की धूम, उज्जैन के बाद दिल्ली में भी होंगे आयोजन

Tags :

.