Agar Malwa Garba: आखिर ऐसा क्या हुआ कि तलवार लेकर गरबा करने पहुंचीं महिलाएं, यहां जानिए पूरा मामला

Agar Malwa Garba आगर मालवा: इन दिनों शक्ति की देवी मां दुर्गा उपासना पर्व नवरात्रि को लेकर देशभर में धूम है। नवरात्रि को लेकर जगह-जगह रामलीला और गरबा का आयोजन किया गया है। इस बीच मध्य प्रदेश के आगर मालवा...
agar malwa garba  आखिर ऐसा क्या हुआ कि तलवार लेकर गरबा करने पहुंचीं महिलाएं  यहां जानिए पूरा मामला

Agar Malwa Garba आगर मालवा: इन दिनों शक्ति की देवी मां दुर्गा उपासना पर्व नवरात्रि को लेकर देशभर में धूम है। नवरात्रि को लेकर जगह-जगह रामलीला और गरबा का आयोजन किया गया है। इस बीच मध्य प्रदेश के आगर मालवा से गरबा की एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। यहां महिलाएं तलवार लेकर गरबा (Women Performed Garba by Waving Swords) करने पहुंच गईं। आखिर पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।

आगर मालवा में महिलाओं ने तलवार के साथ किया गरबा

आगर मालवा में शारदीय नवरात्रि को लेकर जगह-जगह बड़े दुर्गा पंडालों में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगर मालवा के सुसनेर की हरिनगर कॉलोनी में गरबा महोत्सव का आयोजन (Agar Malwa Garba) किया गया। गरबा में शिरकत करने भारी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। इस गरबा की सबसे खास बात यह रही कि इसमें महिलाओं ने हाथों में तलवार थाम कर गरबा किया। गरबा में तलवार लहराती महिलाओं के गरबा नृत्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी पहुंचे थे।

Women Performed Garba by Waving Swords in Agar Malwa

धर्म और स्वयं की रक्षा के लिए महिलाओं ने थामी तलवार!

वहीं, तलवार के साथ गरबा करने पहुंची महिलाओं का कहना है, "धर्म और स्वयं की रक्षा के लिए शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्र का ज्ञान भी होना जरूरी है। इसलिए नारी शक्ति का परिचय कराने के लिए इस प्रस्तुति को पेश किया गया, ताकि मातृशक्ति कभी भी अपने आप को कमजोर न समझे। शस्त्र गरबा का प्रदर्शन कर बालिकाएं, युवतियां और महिलाओं ने बताया है वह किसी से कम नहीं हैं। जरूरत पड़ने पर खुद की, समाज की धर्म की और देश की रक्षा के लिए शस्त्र भी उठा सकती हैं।"

ये भी पढ़ें: Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

ये भी पढ़ें: Accused Harish Arrested: आरोपी के साथ बीजेपी नेता की फोटो से सियासत में भूचाल, कांग्रेस के तंज पर वीडी शर्मा ने दी सफाई

Tags :

.