Ajab Gajab News: बंदर ने कुत्ते को बनाया दोस्त, पेड़ों पर दोनों लगाते हैं छलांग, मिल बांट कर खाते हैं खाना

Ajab Gajab News: शिवपुरी। कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो हैरान कर देती है। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में घटी है। नरवर कस्बे के प्रसिद्ध और प्राचीन लोड़ी माता मंदिर पर...
ajab gajab news  बंदर ने कुत्ते को बनाया दोस्त  पेड़ों पर दोनों लगाते हैं छलांग  मिल बांट कर खाते हैं खाना

Ajab Gajab News: शिवपुरी। कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो हैरान कर देती है। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में घटी है। नरवर कस्बे के प्रसिद्ध और प्राचीन लोड़ी माता मंदिर पर एक बंदर ने एक कुत्ते के बच्चे को अपना साथी मान लिया है। पिछले कुछ दिनों से बंदर कुत्ते के बच्चे को छोड़ने को राजी नहीं है।

दुकानदारों ने कुत्ते को छुड़ाने का किया प्रयास तो भी नहीं छोड़ा

इस पूरे मामले में सबसे रोचक बात (Ajab Gajab News) यह है कि बंदर ऐसा क्यों कर रहा है, इस बारे में किसी को भी पता नहीं है। परन्तु जो भी बंदर को कुत्ते के बच्चे के साथ देखता है, वह हैरान हो जाता है। बता दें, इस क्षेत्र के दुकानदारों ने कुत्ते के बच्चे को बंदर से आजाद कराने का प्रयास भी किया था किंतु बंदर है कि कुत्ते के बच्चे को छोड़ने के लिए राजी नहीं है।

कुत्ते के बच्चे को गोद में लेकर पेड़ पर चढ़ जाता है बंदर

जानकारी के मुताबिक़ नरवर कस्बे के प्रसिद्ध और प्राचीन लोड़ी माता मंदिर पर अक्सर काले मुंह के बंदरों का जमावड़ा रहता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां लाल मुंह वाले चार-पांच बंदर देखे जाने लगे हैं। ये लाल मुंह के बंदर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं। इन्हीं में से एक बंदर ऐसा भी है जो किसी श्रद्धालु को परेशान नहीं करता है। लेकिन उसके साथ पिछले कुछ दिनों से एक कुत्ते का बच्चा भी दिखाई दे रहा है। बंदर इस कुत्ते के बच्चे को हमेशा अपने साथ रखता है। इतना ही नहीं, वह कुत्ते के बच्चे को अपने साथ लेकर पेड़ पर भी चढ़ जाता है। वह एक दुकान से दूसरी दुकान पर कुत्ते के बच्चे के साथ ही छलांग लगाता हुआ दिखाई देता है।

खुद के खाने के लिए लाई वस्तुएं भी कुत्ते को खिलाता है बंदर

स्थानीय लोग बताते हैं कि बंदर खुद के खाने के लिए लाई गई सामग्री भी कुत्ते को खिलाता है। लोगों के अनुसार दो-तीन दिनों से ही बंदर के साथ एक कुत्ते का बच्चा दिखाई दे रहा है। उल्लेखनीय है कि नरवर के रेशम माता मंदिर पर दर्शन करने पूरे भारत से लोग आते हैं। मान्यता है कि अगर इस मंदिर के सामने से कोई भी कुआंरी कन्या निकल जाती है तो उसे शादी के बाद यहां पूजा करने आना होता है।

यह भी पढ़ें:

MP Govt School News: सरकारी स्कूल में अध्यापकों के बीच चले जूते-चप्पल, शिक्षिकाओं ने कहा, वॉशरूम जाते समय टीचर छिपकर बनाते हैं वीडियो

Para Olympics 2024: पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को सरकार देगी 1-1 करोड़ रूपए और सरकारी नौकरी

MP BJP Membership: भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान, BJP मेम्बर बनो, एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ

Tags :

.