Kajuraho Film Festival: जब अक्षय कुमार के एजेंट ने कहा, “वो बीबी के साथ नहीं बैठते, किसी के साथ क्या बैठेंगे”

फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों से जब अक्षय कुमार के मैनेजर ने कहा कि वह अपनी बीबी के साथ नहीं बैठते, तुम्हारे साथ क्या बैठेंगे।
kajuraho film festival  जब अक्षय कुमार के एजेंट ने कहा  “वो बीबी के साथ नहीं बैठते  किसी के साथ क्या बैठेंगे”

Kajuraho Film Festival: खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस बार का फिल्म महोत्सव दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित किया गया है। आयोजन में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता कबीर बेदी, बृजेंद्र काला, अनंग देसाई, फ्रांसीसी मूल की हॉलीवुड एक्ट्रेस वेइसबेकर, रजत बेदी, अनुजा सहाई, रोहितास गौड, संजीवनी भेलांडे, चिंतन बाकीबाला, फिल्मकार मुकेश छाबड़ा, पंकज झा सहित कई दिग्गज कलाकर शामिल होंगे। फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले इन सभी सेलिबेट्रिज के वीडियो भी सामने आए हैं।

फिल्म फेस्टिवल की दसवीं वर्षगांठ मनाई जाएगी

मध्य प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस वर्ष अपना 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके तहत खजुराहो में 5 टपरा टॉकीज का निर्माण किया जाएगा। इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर रखे जाएंगे। इस मौके पर नवोदित कलाकारों के लिए फिल्म एवं रंगमंच तकनीक कार्यशाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा। कार्यशाला में देश एवं विदेश के प्रतिभागी शामिल होंगे। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ, मध्यप्रदेश नाट्य वि‌द्यालय भोपाल के विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे।

अक्षय कुमार नहीं आएंगे फिल्म फेस्टिवल में

खजुराहो में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल (Kajuraho Film Festival) में जाने-माने फिल्मी कलाकार अक्षय कुमार नहीं आ रहे हैं। पहले इसमें अक्षय कुमार का आना तय था परन्तु अब वह नहीं आएंगे। फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने बुधवार शाम मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म अभिनेता फिल्म फेस्टिवल में आने के लिए पर्सनल चार्टर प्लेन की मांग कर रहे थे जो हमारे बजट से बाहर है। एक चार्टर प्लेन किराए पर लेने के लिए 25 लाख रुपए लगते हैं और यदि वह यहां रुकता तो उसका पार्किंग और हैंगिंग चार्ज अलग से लगता। आयोजको ने उनके एजेंट से कहा कि फर्स्ट रो इंडिगो में आपके लिए बुक करते हैं लेकिन वह नहीं माने।

चार्टर प्लेन बुक करवाने वाले ने ऐसी शर्त रखी कि...

राजा बुंदेला ने आगे बताया कि एक शख्स हमें चार्टर प्लेन बुक करवाने के लिए तैयार हो गए थे पर उन्होंने शर्त रखी कि मैं उनके साथ बैठूंगा। इस पर उनके मैनेजर ने कहा कि वह अपनी बीबी के साथ नहीं बैठते, तुम्हारे साथ क्या बैठेंगे। अक्षय कुमार के साथ उनका एक बॉडीगार्ड, एक सेवक और एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ-साथ एक अटेंडेड चलते हैं। एक पायलट सहित मिलाकर कुल आठ लोग हो गए। ऐसे में चार्टर प्लेन बुक करवाने वाले को हम कहां बिठाते। इसलिए अक्षय कुमार का आना कैंसिल हो गया। आयोजकों के अनुसार अभी डिम्पल कपाड़िया से बात चल रही है और वह फिल्म महोत्सव (Kajuraho Film Festival) में 11 दिसंबर को शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें:

khajuraho International Film Festival: खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 5 दिसंबर से होगा शुरू, हॉलीवुड-बॉलीवुड के कलाकार होंगे शामिल

International Khajuraho Film Festival: दसवां फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगीं बॉलीवुड और हॉलीवुड की ये बड़ी हस्तियां, जानें राजा बुंदेला की जुबानी

PM Modi Watch The Sabarmati Report : प्रधानमंत्री मोदी ने PM बनने के बाद पहली बार देखी फिल्म, मंत्रिमंडल के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’,

Tags :

.