Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

Alirajpur Temple Controversy: अलीराजपुर। जिले के चन्द्र शेखर आजाद नगर में मंदिर के गेट पर लात मारने और अभद्रभाषा बोलने पर हिंदू समाज में बवाल हो गया।
alirajpur temple controversy  मंदिर के गेट पर लात मारने  थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश  विशेष समुदाय से है युवती

Alirajpur Temple Controversy: अलीराजपुर। जिले के चन्द्र शेखर आजाद नगर में मंदिर के गेट पर लात मारने और अभद्रभाषा बोलने पर हिंदू समाज में बवाल हो गया। हिंदू समाज के आवाहन पर आजाद नगर बंद का ऐलान कर दिया गया। बोहरा समुदाय की युवती बतुल द्वारा राम मंदिर गेट पर लात मारने, थूकने, ओर पंडित से अभद्रभाषा में बात को लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है।

बोहरा समाज की युवती के खिलाफ विद्रोह

समाज विशेष की युवती के खिलाफ 2 जनवरी की रात्रि में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 298 के तहत रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन, युवती अभी फरार है। युवती की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू समाज ने आजाद नगर बंद का आवाहन किया है। आपको बता दें कि उक्त युवती बोहरा समाज की है, जो कि दिल्ली JNU में पढ़ाई कर रही है। युवती के द्वारा 26 दिसंबर को सुबह 6 बजे के लगभग आजाद नगर के राम मंदिर पहुंचकर मंदिर के गेट पर लात मारी और पंडित को अपशब्द कहते हुए विवाद किया था।

राजनीति रसूख के चलते किया हंगामा

उक्त युवती द्वारा पूर्व में भी ऐसा ही कृत्य किया गया था। तब नादान समझकर हिन्दू समाज के लोगों ने उसे माफ कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, बतुल के काका हुजैफा असद भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री भी है। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। फिलहाल, देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या रिजल्ट निकलकर सामने आता है?

यह भी पढ़ें:

Singrauli Gangrape Case: दोस्त के साथ घर लौट रही युवती से गैंगरेप, दोस्त हुआ लापता, आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur Rape News: आठवीं की छात्रा का रेप कर वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 16000 रुपए

Tags :

.