Amit Shah On Pakistan: पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुर-ताल, इरादे और एजेंडा एक ही हैं- अमित शाह
Amit Shah On Pakistan: भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के आर्टिकल 370 और 35A पर दिए गए बयान और कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थन पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान से यह सिद्ध हो गया कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुर-ताल, इरादे और एजेंडा एक ही हैं। इसलिए राहुल गांधी भी बार-बार राष्ट्र विरोधी बयान देते रहते हैं। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं और सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करते हैं।
कांग्रेस पाकिस्तान के साथ
राहुल गांधी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कई नेता इस तरह की बातें करते हैं। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी की कांग्रेस आज पाकिस्तान के साथ खड़ी है। कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है लेकिन पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ये भी जान लें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। न धारा 370 वापस आने वाली है, ना ही आतंकवाद बचेगा और ना कभी इनके इरादे सफल होंगे।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने यह कहा था
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने के मामले पर शरीफ सरकार, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन एक ही रास्ते पर काम कर रहे थे। आसिफ ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन ने आर्टिकल 370 को चुनावी मुद्दा बना दिया। वे और पाकिस्तान एक ही राय पर सहमत हैं।
यह भी पढ़ें:
MP congress News: रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावर हुई कांग्रेस, जीभ काटने पर रखा सवा करोड़ रुपए का इनाम