Amit Shah Indore Visit: गृह मंत्री अमित शाह कल करेंगे इंदौर विजिट, एक पेड़ मां के नाम अभियान में होंगे शामिल
Amit Shah Indore Visit: इंदौर। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम से अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं। इसी के तहत 14 जुलाई को अभियान के समापन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इंदौर में दौरा है।
यहां वे तीन कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कल 4 घंटे शहर में बिताएंगे। इनमें से मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में 10 हजार बच्चों को संबोधित करते हुए कई कॉलेजों को वर्चुअल जोड़ा जाएगा।
दौरे से प्रशासन अलर्ट
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर दौरे पर हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं शहर में की गई हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुल चार घंटे शहर में बिताएंगे। सबसे पहला कार्यक्रम पित्र पर्वत पर रहेगा। उसके बाद वह रेवती रेंज की पहाड़ी पर लाखों पेड़ लगाने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और एक पेड़ मां के नाम पर लगाएंगे।
कॉलेज स्टूडेंट्स को करेंगे संबोधित
उसके बाद प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज (आर्ट एंड कॉमर्स) में 10 हजारों बच्चों को संबोधित करते हुए अन्य कॉलेज भी इसमें वर्चुअल रूप से सम्मिलित होंगे। इस दौरे को लेकर तमाम तरह की तैयारी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठकें जारी है।
वहीं, एसपी रैंक के आठ अधिकारी और तीन डीआईजी रैंक के अधिकारियों के साथी 50 से अधिक डीएसपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 3000 से अधिक पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहेगा।
वहीं, पूरे दौरे का रूट 40 किलोमीटर बताया जा रहा है और ड्रोन कैमरे से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो।
यह भी पढ़ें: Gwalior Viral News: कलेक्ट्रेट में 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करना पड़ा भारी, प्रशासन ने थमाया नोटिस