Amita Singh Controversy: कुंभराज तहसीलदार अमिता सिंह की पोस्ट के बाद प्रदेश में मचा बवाल, जाने पूरा मामला

Amita Singh Controversy: गुना। जिले की कुंभराज तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वरा फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है तमाम प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके बाद कांग्रेसी पूरे प्रदेश में लगातार...
amita singh controversy  कुंभराज तहसीलदार अमिता सिंह की पोस्ट के बाद प्रदेश में मचा बवाल  जाने पूरा मामला

Amita Singh Controversy: गुना। जिले की कुंभराज तहसीलदार अमिता सिंह तोमर द्वरा फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है तमाम प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके बाद कांग्रेसी पूरे प्रदेश में लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं। आज कुंभराज क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे होकर थाने पहुंचे और तहसीलदार अमिता सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसी अमिता सिंह पर एफआईआर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

कार्रवाई की मांग पर अड़े कांग्रेसी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुंभराज स्थित राजीव गांधी स्टेच्यू के सामने बैठकर विरोध जताया। कांग्रेसी तहसीलदार पर एफआईआर करने की जिद पर अड़े हुए हैं। एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी। एक दिन पहले भी कुंभराज तहसीलदार की पोस्ट पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गुना एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार अमिता सिंह को पद से तत्काल पृथक करने की मांग की थी। इसी के साथ ही सिविल सेवा आचरण नियम के तहत सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की थी।

अमिता सिंह ने दी सफाई

वहीं, तहसीलदार अमिता सिंह ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा कि मैं अपने सभी मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि मेरी आईडी हैक हो गई है। किसी के द्वारा मेरी क्लोन आईडी बनाकर उससे राजनीति से प्रेरित पोस्ट की है। मेरे द्वारा अपनी आईडी चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली। कृपया कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है तो उसे एक्सेप्ट नहीं करना। मैं इस मामले में साइबर सेल में कंप्लेन कर रही हूं।

यह भी पढ़ें:

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Tags :

.