Anganwadi Worker Untouchability: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को छुआछूत की वजह से नहीं मिला गांव में रूम, बागेश्वर बाबा बोले देश का दुर्भाग्य

Anganwadi Worker Untouchability: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह हरिजन है और गांव में लोग छुआछूत मानते हैं। इसलिए कोई रूम नहीं देता।
anganwadi worker untouchability  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को छुआछूत की वजह से नहीं मिला गांव में रूम  बागेश्वर बाबा बोले देश का दुर्भाग्य

Anganwadi Worker Untouchability: खजुराहो। शहर के पास देवगांव ग्राम में जर्जर बिल्डिंग में आंगनवाड़ी संचालित हो रही है, जिससे बड़ी दुर्घटना को न्योता दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह हरिजन है और गांव में लोग छुआछूत मानते हैं। इसलिए कोई रूम देने को तैयार नहीं है। इसकी वजह से यहां आंगनवाड़ी संचालित करनी पड़ रही है। इस मामले पर बागेश्वर बाबा कहना है कि यह देश का दुर्भाग्य है। छुआछूत को जड़ से मिटाने के लिए हम यात्रा निकाल रहे हैं, तो वहीं परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला का कहना है कि बिल्डिंग स्वीकृत हो चुकी है, जल्दी आंगनवाड़ी को अपना भवन मिल जाएगा।

जर्जर भवन में आंगनवाड़ी संचालित

राजनगर विकास खंड के देवगांव ग्राम में जर्जर आंगनवाड़ी भवन में बच्चों और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर तलवार लटकी है। यहां बड़े हादसे का इंतजार होता दिखाई दे रहा है। आंगनवाड़ी के पास बिल्डिंग नहीं है और अभी विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में आंगनवाड़ी संचालित हो रही हैं, जो एक दम जर्जर हो चुकी है। छत के गाटर और लोहे के रोड बाहर निकल आए। गांव में प्राइवेट कमरा लेने के लिए कार्यकर्ता को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उनका कहना है कि गांव के लोग छुआछूत मानते हैं, इसलिए कोई बिल्डिंग नहीं देना चाहता। जर्जर आंगनवाड़ी भवन में नौनिहाल अपना भविष्य गढ़ने को मजबूर हैं।

जल्द बनेगा नया भवन

मामले को लेकर राजनगर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रजनी शुक्ला से बात की गई। उन्होंने कहा यह मामला मेरे जानकारी में है। देवगांव आंगनवाड़ी की बिल्डिंग स्वीकृत होने के लिए लिस्ट भेज दी गई है। कोशिश रहेगी जल्द आंगनवाड़ी भवन निर्माण कराया जा सके। अभी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में आंगनवाड़ी संचालित है।

जात-पात के भेदभाव को जड़ से मिटाने की बड़ी मुहिम चलाने वाले देश के जाने-माने प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी इस बात से दुखी हैं। जब छुआछूत पर सवाल किया गया तो उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि छुआछूत के कारण कई लोगों को इग्नोर कर दिया जाता है। छुआछूत को जड़ से मिटाने के लिए हम यात्रा निकाल रहे हैं ताकि सोए हुए हिंदुओं को जगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Molestation Female Student: कालेज जा रही छात्रा से छेड़खानी, पेट्रोल डालकर डालकर आग लगाने की धमकी, घर के कुएं में मिला शव

यह भी पढ़ें: MP Govt Job: मोहन सरकार का युवाओं को तोहफा, 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी

Tags :

.