Anuppur News: नशे में टल्ली मिला ड्यूटी पर डॉक्टर, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल!

Anuppur News: अनूपपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पदस्थ ड्यूटी पर एक डॉक्टर नशे में धुत दिखाई पड़ा। इस मामले का लोगों ने एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से...
anuppur news  नशे में टल्ली मिला ड्यूटी पर डॉक्टर  लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

Anuppur News: अनूपपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पदस्थ ड्यूटी पर एक डॉक्टर नशे में धुत दिखाई पड़ा। इस मामले का लोगों ने एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पदस्थ डॉक्टर अभिनव सिंह नशे की हालत में डियूटी कर रहे है।

लोगों ने नशेड़ी डॉक्टर का वीडियो बनाया:

डॉक्टर को कलयुग का भगवान कहा जाता है। अगर यही डॉक्टर खुद ही इस तरह नशे में इस तरह से चूर रहेंगे तो फिर मरीजों का क्या होगा। शराब पीकर आने वाले डॉक्टर को देखकर मरीज भी सोचते होंगे कि आज हमें इस डॉक्टर से इलाज करवाने से कोई बचा लो। वीडियो में दिख रहा डॉक्टर को देखकर यही लगता है कि दवा की जरूरत उन्हें सबसे पहले है। ऐसे डॉक्टर का इलाज तो कानून ही सही ढ़ंग से कर सकता है।

इलाज की जरूरत पहले डॉक्टर को है

जमकर नशे में टुल्ल डॉक्टर को देख मरीज भी हैरान हैं। मरीज भी ऐसे डॉक्टर से इलाज कराने में डर रहे होंगे। जब इस मामले पर बीएमओ मनोज सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो में डॉक्टर अभिनव नशे की हालत में तो दिख रहे हैं। इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी को दे दी गई है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। फिलहाल, देखना होगा कि इस नशेड़ी डॉक्टर पर क्या कार्रवाई की जाती है?

यह भी पढ़ें:

MP Janmashtami Holiday: जन्माष्टमी को लेकर CM मोहन यादव ने जारी किए विशेष आदेश, मंदिरों में ऐसे मनेगा पर्व

Janmashtami 2024: कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? नोट कर लीजिये सही तारीख और पूजा मुहूर्त

Tags :

.