Apparel Training & Production Centre: महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल, बदरवास में परिधान प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का शिलान्यास
Apparel Training & Production Centre: शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम बूढ़ा डोंगर में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से "परिधान निर्माण एवं प्रशिक्षण केंद्र" का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस प्रयास की सराहना की। इस केंद्र के माध्यम से 40 गांवों की 3,000 से अधिक महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण मिलेगा और करीब 1500 महिलाओं को सीधे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। महिलाएं औसतन 12,000 से 15,000 रुपये मासिक आय अर्जित कर सकेंगी। यह केंद्र महिलाओं को बड़े ब्रांड्स के अनुरूप परिधान निर्माण का प्रशिक्षण भी देगा।
महिला सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अब बदरवास क्षेत्र में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की जैकेट बनेगी।" मंच पर स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें जैकेट भेंट की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना 'मेड इन कोलारस, मेड फॉर वर्ल्ड' के सिद्धांत पर काम करेगी। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी जिले को मेडिकल कॉलेज, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात मिली है।
महिलाओं का 'मजदूर से मालिक' बनने का सपना होगा साकार
इस जैकेट क्लस्टर में महिलाओं को औद्योगिक सिलाई मशीनों पर काम करने का प्रशिक्षण मिलेगा। फैशन और बड़े ब्रांड्स के अनुरूप परिधान निर्माण के साथ महिलाओं का कौशल उन्नयन भी किया जाएगा। अदाणी फाउंडेशन द्वारा 1.7 हेक्टेयर में स्थापित इस औद्योगिक इकाई में महिलाओं के लिए कैंटीन, रेस्ट रूम और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया गया। इनमें ग्राम पंचायत बैरसिया में नल जल योजना, रन्नौद और खरई तेंदुआ के स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब का निर्माण कार्य, सीसी रोड और अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण कार्य शामिल है।
यह भी पढ़ें: