मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

12 साल पहले MP के जिस आश्रम से हुई थी गिरफ्तारी, एक बार फिर वहीं पहुंचा आसाराम बापू, जानिए वजह

Asaram in Indore Ashram इंदौर: यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे संत आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद आसाराम इंदौर के खंडवा रोड स्थित बिलावली आश्रम...
05:24 PM Feb 19, 2025 IST | Amit Jha
Asaram in Indore Ashram इंदौर: यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे संत आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद आसाराम इंदौर के खंडवा रोड स्थित बिलावली आश्रम...

Asaram in Indore Ashram इंदौर: यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे संत आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद आसाराम इंदौर के खंडवा रोड स्थित बिलावली आश्रम (Bilawali Ashram Asaram Bapu) पहुंचा। जब आसाराम के अनुयायियों को उसके इंदौर पहुंचने की जानकारी लगी तो सैकड़ों अनुयायी आश्रम पहुंच गए।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल

बता दें कि, संत आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से 2013 के दुष्कर्म मामले में मेडिकल आधार पर जमानत मिली है। बताया जा रहा है आसाराम इस आश्रम में करीब दो सप्ताह तक रहकर स्वास्थ्य लाभ (Asaram in Indore Ashram) लेने वाला है। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि आसाराम किसी भी प्रकार से सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगा और अपने भक्तों से नहीं मिलेगी। 2013 में आसाराम बापू पर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगा था। इस मामले में आसाराम को दोषी ठहराया गया था। उस समय से आसाराम जेल में है। कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

12 साल पहले इसी आश्रम से हुई थी आसाराम की गिरफ्तारी

गौर रहे कि, आसाराम बापू पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते 12 साल पहले 31 अगस्त 2013 को राजस्थान पुलिस ने आसाराम बापू को इंदौर के इसी आश्रम से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान उसके समर्थकों ने पुलिस का काफी विरोध और हंगामा किया था। पुलिस को आश्रम के भीतर जाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जब राजस्थान पुलिस आसाराम को गिरफ्तार करने आई, तब वह भोपाल होते हुए इंदौर के बिलावली स्थित अपने आश्रम में छिप गया था। चार दिन तक वह अपने अनुयायियों के बीच आश्रम में मौजूद रहा, जिससे पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। आखिरकार, 31 अगस्त 2013 को पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार कर लिया।

12 साल बाद इंदौर आश्रम में आसाराम

एक बार फिर आसाराम जब 12 साल बाद इंदौर आश्रम लौटा (Asaram in Indore Bilawali Ashram) तो आश्रम के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें कि आसाराम को अभी पूर्ण रूप से जमानत नहीं मिली है। यह केवल एक अंतरिम जमानत है, जो मेडिकल के आधार पर दी गई है। इस दौरान आसाराम को कोर्ट के आदेशों का पालन करना होगा और नियमित रूप से अपनी सेहत की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। यदि कोर्ट को लगेगा कि उसकी हालत में सुधार हो गया है, तो उसे फिर से जेल भेजा जा सकता है। इंदौर एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि, "इंदौर पुलिस आसाराम  की हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए है। साथ ही लगातार उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।"

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP Congress Leaders: क्या MP कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा? एक तस्वीर को लेकर उठ रहे कई सवाल

ये भी पढ़ें: Gwalior Love Story: हाई कोर्ट पहुंचा पति-पत्नी का विवाद, कोर्ट के एक मामूली से सवाल का जवाब नहीं दे पाई युवती

Tags :
Asaram Bapu Rape CaseAsaram Health UpdateAsaram in Indore AshramAsaram in Indore Bilawali AshramAsaram Jail ReleaseAsaram Out On BailBilawali Ashram Asaram BapuIndore Bilawali AshramIndore police actionIndore police newsआसाराम को अंतरिम जमानतइंदौर आश्रमइंदौर आश्रम में आसारमसुप्रीम कोर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article