Ashok Nagar News: पत्नी को अपने पास बुलाने के लिए पिता ने अपने ही बच्चों पर ढाया कहर, अजीबो-गरीब मामला सुन उड़ जाएंगे आपके होश!

Ashok Nagar News: अशोक नगर। मध्य प्रदेश से एक बार फिर निर्दयता का मामला सामने आया है। मामला अशोक नगर के चंदेरी थाने का है, जहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ निर्दयता से मारपीट की। एक...
ashok nagar news  पत्नी को अपने पास बुलाने के लिए पिता ने अपने ही बच्चों पर ढाया कहर  अजीबो गरीब मामला सुन उड़ जाएंगे आपके होश

Ashok Nagar News: अशोक नगर। मध्य प्रदेश से एक बार फिर निर्दयता का मामला सामने आया है। मामला अशोक नगर के चंदेरी थाने का है, जहां एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ निर्दयता से मारपीट की। एक तरफ जहां पिता को परिवार का सर्वोसर्वा माना जाता है। पिता एक आकाश की तरह होता है जिसके तले उसके बच्चों का पालन-पोषण होता है। लेकिन, यहां तो एक पिता ने ही अपनी सारी हदें पार कर दीं।

वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा

दरअसल, चंदेरी में रहने वाले भगवान दास परिहार की 5 साल की बच्ची और 4 साल का बच्चा है। क्रूर पिता ने बच्चों को उल्टा लटकाकर पीटा था। आरोपी यहीं तर नहीं रुका उसने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे पत्नी को भेज दिया। युवक की पत्नी ललितपुर में रहती है। बच्चों के साथ की गई मारपीट के कारण दोनों बच्चों की पीठ पर बुरी तरह से लाल निशान पड़ गए। पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद बच्चों को रेस्क्यू किया गया एवं पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। बच्चों को उनकी मां के पास भेज दिया गया है। (Ashok Nagar News)

आरोपी पिता के खिलाफ मारपीट की धाराओं एवं बच्चों के साथ क्रूरता बरतने पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भगवान दास की पत्नी उसे छोड़ कर ललितपुर में अपने पहले पति के बच्चों के साथ रहती है। भगवान दास के साथ उसकी यह दूसरी शादी थी। (Ashok Nagar News)

जिन बच्चों के साथ मारपीट की गई है वह भगवान दास के ही हैं। पुलिस ने बताया कि भगवान दास अपनी पत्नी को वापस बुलाना चाह रहा था इसलिए उसने बच्चों के साथ मारपीट करने एवं उसके वीडियो अपनी पत्नी को डाले थे। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। (Ashok Nagar News)

ये भी पढ़ें: Humanity Shamed in Indore: पति ने दहेज के लिए पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें: Orphanage Children Death Case: अखंड परमानंद आश्रम से बच्चे के लापता होने के मामले ने पकड़ा तूल, जांच में जुटी पुलिस

Tags :

.