Ashoknagar News: सिंधिया ने ग्रामीणों की परेशानी दूर करने के दिए निर्देश, नदी पर जल्दी बनेगा पुल
Ashoknagar News: अशोकनगर। बीते कुछ दिनों पहले एम फर्स्ट ने मुंगावली विधानसभा के मुडरा कला की नदी पर पुल नहीं होने पर ग्रामीणों को होने वाली परेशानी वाली खबर प्रमुखत: से चलाई थी। अब इस खबर का असर हुआ और ग्रामीणों को उनकी समस्या से निजात मिलने वाली है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले को गंभीरता से लिया और ग्रामीणों की परेशानी को दूर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। सिंधिया ने कहा कि उनकी नजर राज्य के प्रमुख खबरों पर बनी रहती है।
कार्य शुरू करने के लिए राशि स्वीकृत
बीते दिनों मीडिया के माध्यम से अशोकनगर के मुडरा कला गांव में नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बच्चों की पढ़ाई पर इसका काफी ज्यादा असर पड़ रहा है। लेकिन, ग्रामीणों को इस परेशानी से जल्दी ही निजात मिलने वाली है। क्योंकि, मीडिया के माध्यम से यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंच गई है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस बात की सूचना दी कि नदी पर जल्दी ही पुल बनवाने का काम स्टार्ट होगा। साथ ही इसके लिए 2 करोड़ रूपए की रकम स्वीकृत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस विषय में सीएम मोहन यादव से भी बात की।
उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें यह जानकारी लगी कि गांव में पुल नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिंधिया ने कहा कि उनकी नजर जिले से संबंधित हर खबर पर होती है। बता दें कि मुडरा गांव आज भी विकास से कोसों दूर है। यहां से निकली एक छोटी बारिश के मौसम में उफान पर होती है। इसे पार करने के लिए ग्रामीण एक रस्सी का सहारा लेते हैं। इस मामले में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक और पूर्व पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को भी कई बार शिकायत की लेकिन सिर्फ आश्वासन के कुछ नहीं मिला।
लोगों में नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेता यहां चुनाव के वक्त वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन जीतने के बाद वे यहां मुंह दिखाने भी नहीं आते। सिर्फ झूठे वादों के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 किलोमीटर का चक्कर लगाने के बाद दूसरा रास्ते से उन्हें उस पार जाना होता है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री के प्रयास से अब यहां नदी के ऊपर पुल बनने की उम्मीद ग्रामीणों को जागी है।