Atithi Shikshak News: प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री पर भड़के जीतू पटवारी, कहा, "मुख्यमंत्री को तुरंत शिक्षा मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए"
Atithi Shikshak News: भोपाल। शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा अतिथि शिक्षकों को लेकर दिए गए बयान का प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी बुधवार को कहा था कि स्कूल शिक्षा मंत्री को तुरंत अतिथि शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए। अब आज जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता कर शिक्षा मंत्री पर एक बार फिर निशाना साधा है।
पटवारी बोले, मुख्यमंत्री को लेना चाहिए मंत्री का इस्तीफा
अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कितना असंवेदनशील बयान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय राव प्रताप सिंह ने दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव को इसी वक्त मंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए। अगर मोहन यादव इस्तीफा नहीं ले पा रहे हैं तो उन्हें तुरंत प्रदेश के अतिथि शिक्षकों (Atithi Shikshak News) से माफी भी मांगनी चाहिए। मंत्री सिंह के मेहमान वाले बयान पर पटवारी ने कहा कि वह मेहमान बनकर नहीं आए हैं बल्कि सरकार की व्यवस्थाएं खराब हैं जिस वजह से उन्हें अतिथि शिक्षक बनकर काम करना पड़ रहा है।
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अतिथि शिक्षकों को बताया था मेहमान
दरअसल, बीते दिन जब स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से अतिथि शिक्षकों के मुद्दे को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि अगर आप मेहमान बनकर जाते हैं तो क्या घर पर कब्जा कर लेते हैं। इस बयान के बाद अतिथि शिक्षक समेत पूरे विपक्ष ने मोहन सरकार को जमकर घेरा और आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
अतिथि शिक्षकों को सपोर्ट करने के लिए कांग्रेस चलाएगी सद्बबुद्धि आंदोलन
कांग्रेस पार्टी ने अतिथि शिक्षकों को सपोर्ट करने के लिए बहुत जल्द राज्य में सद्बुद्धि आंदोलन शुरु करने की योजना बनाई है। इसके लिए NSUI सहित कांग्रेस से जुड़े अन्य सभी संगठनों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। आंदोलन के दौरान पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी और अन्य सहयोगी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता अतिथि शिक्षकों का सम्मान कर उनकी पूजा करेंगे। उनके चरणों की वंदना करेंगे।
#MadhyaPradesh :- कांग्रेस चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन, पूरे प्रदेश में शिक्षकों का चरण पूजन
मध्य प्रदेश कांग्रेस अब अतिथि शिक्षकों के साथ मिलकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सरकार को शिक्षकों के अपमान के मुद्दे पर आंदोलन चलाने जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री के अतिथि शिक्षकों को… pic.twitter.com/b0ZJ0wntOL
— MP First (@MPfirstofficial) September 19, 2024
यह भी पढ़ें:
Rahul Gandhi की सुरक्षा को लेकर MP Congress का राष्ट्रपति को पत्र, कहा – दी जाए SPG सुरक्षा
MP congress News: रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावर हुई कांग्रेस, जीभ काटने पर रखा सवा करोड़ रुपए का इनाम