Attack Girl Indore: मुस्लिम युवक बार-बार कर रहा था प्यार का इजहार, मना करने पर युवती पर किए चाकू से वार

Attack Girl Indore: इंदौर। शहर के सांवेर थाना क्षेत्र में एक हिंदू युवती पर मुस्लिम युवक ने तकरीबन 5 से अधिक चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
attack girl indore  मुस्लिम युवक बार बार कर रहा था प्यार का इजहार  मना करने पर युवती पर किए चाकू से वार

Attack Girl Indore: इंदौर। शहर के सांवेर थाना क्षेत्र में एक हिंदू युवती पर मुस्लिम युवक ने तकरीबन 5 से अधिक चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरा ही मामला सावेर थाना क्षेत्र का है। दिनदहाड़े अमन शेख नामक युवक ने अपने ही साथ पढ़ाई करने वाली युवती पर एक के बाद एक पांच चाकू के वार कर गंभीर रूप से घायल दिया और मौके से फरार हो गया।

युवती का चल रहा इलाज

फिलहाल, गंभीर घायल युवती को परिजनों के माध्यम से इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहीं, सांवेर पुलिस पूरे ही मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पीड़िता सावेर थाना क्षेत्र में मौजूद एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी। अमन शेख भी साथ ही पढ़ाई करता था लेकिन इसी दौरान अमन शेख युवती को पसंद करने लगा और बार-बार वह युवती को प्यार का इजहार करता रहा।

प्रपोजल मना करने पर वारदात

लेकिन, युवती उसको मना कर देती। इसी बात से अमन परेशान हो चुका था और आज भी युवती के घर से कुछ दूरी पर युवती से मिला और एक बार फिर प्यार का इजहार किया। जिस पर युवती ने पूरे मामले की पुलिस और परिजनों को शिकायत करने की बात कही। युवक काफी आक्रोशित हो गया और अपने पास मौजूद चाकू से एक के बाद एक पांच बार युवती पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल, पूरे ही मामले में गंभीर घायल युवती के बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ भगदड़ के बाद सभी VVIP पास रद्द, मेला क्षेत्र बना नो-व्हीकल जोन

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने मृतकों के प्रति जताया दुख, परिजनों को 25-25 लाख देने का ऐलान

Tags :

.