Attack On Krishi Mandi Team: एएसआई के साथ तोलिया में पत्थर बांधकर जमकर मारपीट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
Attack On Krishi Mandi Team: शिवपुरी। ग्वालियर से शिवपुरी आई संभागीय कृषि मंडी बोर्ड के उड़नदस्ते पर चेकिंग के दौरान कार में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला बोल दिया। एकाएक हुए हमले में उडनदस्ते के अधिकारी कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। मंडी बोर्ड का एएसआई बदमाशों के हाथ लग गए। बदमाशों ने मिलकर एएसआई के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। मारपीट की घटना सीसीटीवी के भी कैद हुई। बताया गया है कि बदमाश पकडे़ गए मूंगफली के कंटेनर को छुड़ाने आए थे। मारपीट के बाद बदमाश कंटेनर ट्रक को छुड़ाकर अपने साथ के गए। घायल एएसआई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चेंकिंग कर रही थी टीम
कृषि मंडी बोर्ड संभागीय टीम कोलारस के पूरनखेड़ी टोलप्लाजा के पास शुक्रवार की रात ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। इस चेकिंग में एलडीसी सूरज सिंह, एएसआई मंडी विकाश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। टीम के द्वारा एक ट्रक रोककर चेक किया तो उसमें मूंगफली दाना भरा था। जब एएसआई विकाश शर्मा ने ड्राइवर से मंडी शुल्क कागजात मांगे, तो ड्राइवर के पास कागजाद नहीं थे। एएसआई ने कार्रवाई के लिए पंचनामा बनाना शुरू कर दिया। इधर ड्राइवर ने मालिक के आने की बात कही थी।
ग्वालियर से शिवपुरी आई संभागीय कृषि मंडी बोर्ड के उड़नदस्ते पर चेकिंग के दौरान कार में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला बोल दिया। हमले में उडनदस्ते के अधिकारी कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। मंडी बोर्ड का ASI बदमाशों के हाथ लग गए। बदमाशों ने मिलकर ASI के साथ बेरहमी से मारपीट कर… pic.twitter.com/vuyaZJJNlB
— MP First (@MPfirstofficial) September 28, 2024
एएसआई को बदमाशों ने पकड़कर कर पीटा
तभी कार में सवार होकर आए अचानक कुछ बदमाशों ने मंडी बोर्ड की टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन भागते एएसआई मंडी विकाश शर्मा को बदमाशों ने पकड़ा लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बदमाशों ने तोलिया में पत्थर बांधकर मारपीट की, जिससे एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर लुकवासा चौकी पुलिस पहुंची।
लेकिन, तब तक बदमाश कंटेनर लेकर फरार हो गए। घायल एएसआई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस कार में सवार होकर बदमाश आये थे, वह किसी दीपक तोमर के नाम दर्ज है। एएसआई विकास शर्मा ने भी दीपू तोमर का नाम बताया है। पुलिस ने दीपक तोमर सहित उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: