Avadheshanand Giri Maharaj: अवधेशानंद गिरी महाराज ने महाकुंभ को लेकर कही बड़ी बात, हिंदू राष्ट्र पर ये क्या बोल गए संत!

Avadheshanand Giri Maharaj: राष्ट्रीय संत अवधेशानंद गिरि महाराज एक दिन के दौरे पर इंदौर आए। एयरपोर्ट पर उन्होंने भक्तों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
avadheshanand giri maharaj  अवधेशानंद गिरी महाराज ने महाकुंभ को लेकर कही बड़ी बात  हिंदू राष्ट्र पर ये क्या बोल गए संत

Avadheshanand Giri Maharaj: इंदौर। राष्ट्रीय संत अवधेशानंद गिरि महाराज एक दिन के दौरे पर इंदौर आए। इस दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर उन्होंने भक्तों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही मीडिया से भी बात की। मीडिया से बात करने के दौरान मोहन भागवत ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में मालवा के लोगों को आने का निमंत्रण भी दिया।

महाकुंभ में आने का न्यौता

साथ ही महाकुंभ किन जगहों पर लगते हैं, उसकी जानकारी भी दी। वहीं, अवधेशानंद गिरि महाराज का कहना है कि देशभर में यदि हिंदू संस्कृति को जानने का सबसे आसान तरीका है तो वह महाकुंभ है। महाकुंभ में देश-दुनिया से लोग आते हैं और आध्यात्म को लेकर चिंतन करते हैं। वहीं, अवधेशानंद गिरी का तो यह भी कहना है कि यूनेस्को ने भी महाकुंभ को लेकर यह बात की है कि मनुष्य का सबसे अनुसूचित समागम है तो वह महाकुंभ है।

हिंदू राष्ट्र को लेकर कही यह बात

हिंदू राष्ट्र को लेकर चिंतन करने की बात को लेकर जब अवधेशानंद गिरी से बात की तो उनका कहना था कि भारत हिंदू राष्ट्र ही है। अमेरिकन व्यक्ति अमेरिका में रहता है तो उसे अमेरिका कहते हैं। जापानी को जापान ऐसे ही भारत में रहने वाला व्यक्ति हिंदू राष्ट्र भारत में रह रहा है। मोहन भागवत के बयान को लेकर अवधेशानंद गिरि महाराज ने उनका समर्थन किया। उनका कहना था कि मोहन भागवत की बात का मैं समर्थन करता हूं क्योंकि उन्होंने जो बात कही है वह सभी का आदर करते हुए, सभी की भावनाओं का सम्मान करते हुए कही है। देश के अच्छे वातावरण का निर्माण करना चाहिए और आदरणीय मोहन भागवत हिंदू समाज के रक्षक हैं। मोहन भागवत की बातों का मैं भी समर्थन करता हूं।

ये भी पढ़ें: Loot Exposed Gwalior: पुलिस ने किया 14 लाख की लूट का खुलासा, आरोपियों से पूछताछ जारी

ये भी पढ़ें: Land Dispute Guna: कभी साथ बैठकर एक ही थाली में खाया खाना, जमीन के लिए भाई ने भाई पर किया जानलेवा हमला

Tags :

.