Baba Bageshwar News: नए साल पर बाबा बागेश्वर ने लिए तीन बड़े संकल्प, धाम पर जुटी भक्तों की भीड़
Baba Bageshwar News: खजुराहो। नए साल की धूम देश और दुनिया ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड के इस पावन धरा पर भी काफी देखी गई। बागेश्वर धाम में नए वर्ष के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया और परिक्रमा की। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुनिया भर के लोगों को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का नौजवान नए साल की शुरुआत होटल और ढाबों में जाने के बजाय मंदिरों में माथा टेककर कर रहे हैं। इसका मतलब हिंदू बदल रहा हैं। देश बदल रहा है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि इस साल तीन बड़े संकल्प को लेकर आगे बढ़ना है। आइए इसे विस्तार से जानते हैं।
#bageshwardham : नए साल पर बागेश्वर बाबा ने लिए तीन बड़े संकल्प, हिंदुओं को जगाने के लिए फिर से एकता यात्रा
अंग्रेजी नए वर्ष के पहले दिन लाखों लोगों ने बालाजी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। नए साल पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तीन… pic.twitter.com/0rhsZDIHpu
— MP First (@MPfirstofficial) January 2, 2025
तीन बड़े संकल्प को लेकर चल रहे हैं
बागेश्वर धाम सरकार इस साल तीन बड़े संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इसमें पहला संकल्प उनकी सनातन पदयात्रा है। बागेश्वर बाबा ने अपने संदेश के माध्यम से अवगत कराया कि इस वर्ष भी सनातन एकता यात्रा की जाएगी। लोगों को जोड़ने के लिए यह यात्रा की जाएगी। उन्होंने दूसरे संकल्प को बताते हुए कहा कि 26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा, जिसमें 108 कन्याएं आदिवासी समुदाय से होंगी और 151 कन्याएं अन्य समुदायों से होंगी।
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि तीसरा संकल्प कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखने का है, जिसमें लोगों को बीमारी से निजात मिल सके। बागेश्वर सरकार ने विश्व के कई देशों की यात्रा कर सनातन धर्म की अलख जगाई। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने फिजी, न्यूजीलैंड, मुस्लिम देश दुबई, आस्ट्रेलिया और लंदन पहुंच कर सनातन प्रेमियों को जगाया। बागेश्वर बाबा ने सभी सनातन प्रेमियों से कहा कि अपने धर्म के लिए अब एक साथ उठ खड़े होने का समय आ गया है।
सैकड़ों वर्ष बाद हुई सनातन एकता के लिए पदयात्रा
बागेश्वर बाबा ने बताया कि गत वर्ष 101 संत महापुरुष धाम पर आए और आठ महापुरुषों ने बालाजी को कथा श्रवण कराई। यहां 160 बेटियों के विगत वर्ष विवाह हुए। उन्होंने बताया कि जात-पात की दीवार तोड़ने का जो बिगुल बागेश्वर धाम से फूंका गया, उसका प्रभाव दिखने लगा है। 160 किलोमीटर की सनातन जोड़ो पैदल यात्रा सैकड़ों वर्ष बाद हुई। इस पदयात्रा के दौरान समरसता भोज के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास हुआ।
अन्नपूर्णा कार्यालय के आंकड़ों एवं खर्च हुए राशन सामग्री के मुताबिक 32 लाख से अधिक लोगों ने वर्ष 2024 में अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा बागेश्वर धाम में अनवरत चल रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अन्नपूर्णा का प्रसाद निशुल्क मिल रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने चर्चा करते हुए कहा कि विगत वर्ष करीब 11 हजार पौधे रोप गए और 18 कैंप लगाए गए। वहीं, स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए करीब डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिसके माध्यम से पांच सौ महिला-पुरुषों को नेत्र ज्योति मिली और हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी हुई।
यह भी पढ़ें:
नया साल, नई पहल: MP में CM मोहन का लगेगा जनता दरबार, मंत्रालय में ई ऑफिस की शुरुआत