जातिगत जनगणना देश को बांटने का विषय, अमीरी और गरीबी की जनगणना होनी चाहिए- बागेश्वर बाबा

​Bageshwar Baba Caste Census खजुराहो: विपक्षी दल के नेताओं के जातिगत जनगणना की मांग पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जमकर पलटवार किया है। सनातन और जातिगत जनगणना को कैसे जोड़ते है, इस सवाल पर बागेश्वर बाबा पंडित...
जातिगत जनगणना देश को बांटने का विषय  अमीरी और गरीबी की जनगणना होनी चाहिए  बागेश्वर बाबा

Bageshwar Baba Caste Census खजुराहो: विपक्षी दल के नेताओं के जातिगत जनगणना की मांग पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जमकर पलटवार किया है। सनातन और जातिगत जनगणना को कैसे जोड़ते है, इस सवाल पर बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहा कि जातिगत जनगणना अलग विषय है और जनगणना एक अलग विषय है। उन्होंने कहा कि जनगणना से देश में और कितने अधिक अस्पताल खोले जाने चाहिए और कितने पुलिस स्टेशन खोले जाने चाहिए इसकी व्यवस्था की बात होती है। जनगणना होनी चाहिए तो अमीर गरीब की, न कि जातियों की। धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

जातिगत जनगणना देश को बांटने का विषय

बागेश्वर बाबा ने कहा, "इस देश में जातिगत जनगणना देश को बांटने का विषय है। हम किसी पार्टी के पक्ष या विपक्ष में नहीं हैं,  लेकिन हमें नहीं लगता कि जातिगत जनगणना बहुत जरूरी है। जातिगत जनगणना की जगह हम वो ऊर्जा देश के हित में लगाएं। हमें लगता है कि इस देश में जनगणना होनी चाहिए कि देश में अमीर कितने हैं और गरीब (Census of Richness and Poverty) कितने हैं। यह जनगणना करा दीजिए आप, जिससे देश में जो अमीर हैं उन पर प्रभाव दिया जाए कि जो गरीब हैं उनको काम दिया जाए। ऐसा करने से देश की बेरोजगारी पर काम होगा। देश के पलायनवाद पर काम होगा।"

जाति नहीं जातियों में भरे हुए अभिमान को मिटाएं- बागेश्वर बाबा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अमीर और गरीब की जनगणना से विदेश जाने की प्रथा खत्म होगी। साथ ही देश में नई लाइन खड़ी होगी कि इस देश में इतने अमीर हैं और इतने गरीब हैं। उसी के आधार पर योजना बनाकर गरीबों के लिए काम हो सकता है। इसके साथ ही बागेश्वर बाबा ने कहा कि हम जातियों को मिटाने की बात नहीं करते, बल्कि जातियों में भरे हुए अभिमान को मिटाने की बात करते हैं। अगर जातियों को मिटाने की बात करेंगे तो सर्टिफिकेट फाड़ने पड़ेगे।

(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP BJP State President: किस वजह से रुका है एमपी बीजेपी में नए अध्यक्ष नाम, जानिए किस के ​सिर पर होगा अध्यक्ष का ताज?

ये भी पढ़ें: Ujjain Vedic Clock: उज्जैन के बाद अब PMO और संसद भवन में लगेगी वैदिक घड़ी, 189 भाषाओं में हो रही तैयार

Tags :

.