Bageshwar Dham Suicide Case: बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा रसोई के पीछे फांसी पर लटकता मिला 27 वर्षीय युवक, सुसाइड नोट भी मिला
Bageshwar Dham Suicide Case: खजुराहो। मध्य प्रदेश के जाने माने तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम पर एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक घर से झगड़ा करके यहां आया था। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
घर से झगड़ा करके भाग आया था
अब तक मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 27 वर्षीय रामप्रसाद के रूप में की गई है। युवक घर से लड़ाई झगड़ा करके आया था और उसने बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट (Bageshwar Dham Suicide Case) भी प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे की आत्महत्या
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रामप्रसाद पिता कंछेदी लोधी गरसम हरैया तहसील विजयराघवगढ़ जिला कटनी मध्यप्रदेश का शव आज सुबह बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे फांसी पर लटका पाया गया। मामला बागेश्वर धाम चौकी के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत है। बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि मृतक घर में झगड़ा करके आया था।
पुलिस ने रिश्तेदारों से बातचीत के आधार पर शुरू की जांच
बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव की बात मृतक के ससुर से हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतक घर पर मारपीट करके भाग आया था। जब उसका क्रोध यहां भी शांत नहीं हुआ तो उसने यहां पर आकर सुसाइड कर लिया। अब वह धाम पर कब आया था और कब से रुका हुआ था, यह जानकारी किसी को नहीं है। पुलिस ने सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:
Bhopal Crime News: आठवीं कक्षा की छात्रा से मां और अंकल के सामने छेड़छाड़, पुलिस के हाथ अब तक खाली