Balaghat Naxal News: एमपी में नक्सली आतंक की आहट, बैनर बांध किसानों से की कूच करने की अपील
Balaghat Naxal News: बालाघाट। छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में एक बार फिर से नक्सली आतंक की आहट सुनाई देने लगी है। अब बालाघाट में धीरे-धीरे नक्सली सक्रिय हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का समर्थन पाने के लिए नक्सली किसानों के हक में बैनर और पोस्टर चिपका कर खुलेआम सरकार की नीतियों की खिलाफत कर रहे हैं। यही नहीं, ग्राम मुरुम गांव के तिराहे पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए स्पेशल जोनल कमेटी की नक्सली सदस्यों ने फिर एक बार लाल झंडे की उपस्थिति दर्ज कराई है। इस बैनर के जरिए नक्सली आम जनता, खासतौर पर किसानों को टारगेट करते हुए उन्हें आंदोलन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
बैनर लगाने में किसने दिया साथ
इन बैनर और पोस्टर्स के जरिए माओवादियों ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक मांगे पूरी नही होती तब तक इसी प्रकार के आंदोलन करते रहें। इसके साथ ही नक्सलियों ने किसानों को बार्डर की तरफ कूच करने और वहां प्रदर्शन करने की भी सलाह दी है। शहर, गांव और कस्बों में रहने वाले स्थानीय लोगों से भी उन्होंने किसानों का समर्थन करने की अपील की है। पुलिस ने माओवादियों के बैनर की सूचना मिलने पर उसे जब्त कर लिया है। पुलिस अब इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि बैनर लगाते समय नक्सलियों के साथ गांव के कौन लोग साथ थे, और उन्हें ऐसा करते हुए किस-किसने देखा है।
सरकार को बताया किसान विरोधी
नक्सलियों (Balaghat Naxal News) ने बैनर बांधने के अलावा जगह जगह पर्चे भी फेंके हैं। इन पर्चों में लिखा गया है कि देश के किसानों की जो मांगे हैं और जिस तरह किसान केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं, ऐसे में राज्य सरकार को समस्या का निपटारा करने का आदेश देना अनुचित है। लेकिन यही हमारी शीर्ष अदालत है और यही हमारी लचर न्याय व्यवस्था है। अब तक दर्जनों आंदोलनकारी किसान पुलिस की फायरिंग में मारे जा चुके हैं। निर्मम सरकार के रवैय्ये से निराश होकर जान दे चुके हैं। प्रतिकूल मौसम में आंदोलन करते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज, छोडे़ गये अश्रुगैस के गोलों की फायरिंग में सैकड़ों किसान घायल हुए हैं। सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से बदहाल हुई कृषि के कारण देश में लगातार किसानों की आत्महत्याएं हो रही हैं। कृषि को साम्राज्यवादी पूंजी के हवाले किया जा है।
कहा, किसान दिल्ली कूच करें
दलाल पूंजीपतियों और साम्राज्यवादी कंपनियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए कार्पोरेट खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को उनकी ही जमीन पर मजदूर बनकर काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। विभिन्न कार्पोरेट परियोजनाओं के लिए उनसे जबरन जमीनें छिनी जा रही हैं, जमीनों से बेदखल किया जा रहा है। इस तरह उक्त भ्रमित बातों का उल्लेख कर माओवादियों (Balaghat Naxal News) ने सोशल मीडिया पर आंदोलन के समर्थन में अभियान चलाने एवं गांव-कस्बों में किसान आंदोलन के समर्थन में धरना, प्रदर्शन और चक्काजाम आंदोलनों का आयोजन करने, व्यापक पैमाने पर दिल्ली और पंजाब बार्डर की ओर कूच करने का उल्लेख किया है।
48 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा की गयी वारदात के बाद पुलिस सतर्क है। नक्सल (Balaghat Naxal News) प्रभावित अंचल में पुलिस माओवादियों की हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। माओवादियों के बैनर लगाने और पोस्टर चिपकानें को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है। उसे यकीन है कि ऐसा करके नक्सली केवल ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं। इसके पीछे उनकी मंशा कुछ और हो सकती है। इसलिए पुलिस ने करीब 48 नक्सलियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस को जिन नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमे प्रमुख हैं- सुरेन्द्र उर्फ सोमासोढी, विकास उर्फ अनिल नागपुरे, दीपक उर्फ सुधाकर, प्रेम उर्फ प्रवीण, रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु, संतु उर्फ तीजूराम, रामसिंग उर्फ संपत उर्फ लखन मरावी, सविता उर्फ आयची, चांदनी उर्फ छुन्नी मरकाम, वीरू उर्फ वेकंटेश, अनुराधा उर्फ वसंती, मोहन उर्फ केलू, रिंकी उर्फ रोजा, योगेश, दुर्गेश उर्फ नंदू, लालू, देवसू, जयशीला, मायुर, सलेश, सलिता, धरमू, करिश्मा, ईमला, सुमन, हुलास,देवचंद उर्फ नरेश उर्फ चेतराम, रानो उर्फ रम्मी, संगीता उर्फ कविता, जानकी उर्फ लिम्म, रोशन उर्फ सोमाजी, सुभाष, रोहित उर्फ मंगलू, नागसु उर्फ गोलू, रमेश, रवि, मल्लेश, आशा, प्रवीण उर्फ लालसू, रामबाई, राकेश होड़ी, समर उर्र राजू आत्रम, सोनी मंडावी, जरीना उर्फ जोगी मुच्चासी, प्रमीला उर्फ मासे मंडावी, ममता उर्फ रामबाई मंडावी, हिड़मा उर्फ नवीन, सरिता उर्फ शीला समेत अन्य नक्सलीयों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कही यह बात
पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि माओवादियों ने पोस्टर बैनर लगाए हैं। इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गयी। बैनर उतार कर जब्त कर लिया गया है, साथ ही पोस्टरों को भी सीज किया गया है। ऐसा करने वाले नक्सलियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। जांच की जा रही है कि ऐसी हरकत नक्सलियों (Balaghat Naxal News) ने ही की है या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ है। वो कौन हैं जो नक्सलियों का साथ दे रहे हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh Naxal Attack: नक्सलियों ने बीजापुर में सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ाया, 8 जवान शहीद
Balaghat Naxal: बालाघाट में नक्सलियों का खौफनाक खेल, बकरामुंडी में बैनर लगाकर दिखाई दहशत