Bank Locker Fraud: बैंक के लॉकर से भी गायब हो सकती है आपकी मेहनत की कमाई!
Bank Locker Fraud: शहडोल। किसी भी इंसान के लिए अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने की सबसे अच्छी जगह बैंक होता है। क्या हो अगर आपके रखे रुपए और ज्वेलरी बैंक से ही गायब हो जाएं? ऐसा ही एक मामला शहडोल से निकलकर सामने आया है। शहडोल के बुढ़ार स्थित यूनियन बैंक के लॉकर से SECL के रिटायर्ड कर्मचारी के 20 लाख रुपए और ज्वेलरी गायब हो गई।
आरोपी और कोई नहीं बल्कि बैंक का हाउस कीपर ही है, जिसने फर्जी सिग्नेचर करके बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। अब आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, संलिप्त बैंककर्मी अभी भी फरार है।
ऐसे दिया लूट को अंजाम:
अगर आप भी अपने जरूरी डॉक्यूमेंट और ज्वेलरी बैंक में रखते हैं, तो सावधान हो जाइए। क्योंकि, यहां भी भेष बदलकर बैठे कई लुटेरे आपकी मेहनत के पैसे को साफ कर सकते हैं। यूनियन बैंक में हाउस कीपर का काम करने वाला राम प्रकाश रावत खुद को बैंक कर्मचारी बताता था। बैंक के एक कस्टमर कमलदास पनिका SECL के रिटायर्ड कर्मचारी हैं और उन्होंने अपनी बेटी के नाम से एक लाकर भी लेकर रखा है।
इसमें कमलदास ने जेवरात सहित कई अहम दस्तावेज के अलावा 10-10 लाख की दो एफडी भी रखी थी, जिसका ब्याज हर माह उनके खाते में आता था। आरोपी प्रकाश रावत की कई दिनों से कमलदास के लॉकर पर नजरें गड़ाए रखे हुए था। फिर आखिर वह दिन आ ही गया जब उसने वारदात को अंजाम देने के लिए एक प्लान तैयार कर लिया।
फर्जी सिग्नेचर कर निकाले रुपए:
आरोपी प्रकाश के लिए एफडी का पैसा निकालना आसान नहीं था। उसने एक प्लान तैयार किया, जिसमें बैंक का एक अधिकारी भी शामिल हुआ। बैंक अधिकारी की मदद से उसने इस बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हाउस कीपर प्रकाश रावत ने बड़े ही शातिर तरीके से उनके लॉकर में रखी ज्वेलरी और 20 लाख की एफडी को फर्जी सिग्नेचर कर निकाल लिया। उपभोक्ता को इस बात की कानों कान खबर तक नहीं लगी। इसके पहले भी ऐसे ही एक अन्य उपभोक्ता के अकाउंट से पैसे गायब होने का मामला भी सामने आया था।
कस्टमर के पैसे से किए पूरे शौंक:
हाउस कीपर प्रकाश रावत कस्टमर के निकाले पैसों से अपने शौंक पूरे कर रहा था। उसने महंगे मोबाइल, बाइक और शानदार जूते-कपड़े खरीदकर खुद के शौंक पूरे किए और अपने दोस्तों को महंगी पार्टियां दीं। आरोपी, कस्टमर के रुपयों से पूरे ऐश करता था। बता दें कि हाल में ही इसी तरह का एक मामला और भी आया था, जिसमें बुढार व्यापारी बल्लू विशदासनी के लॉकर से 20 लाख के जेवरात गायब होने की शिकायत की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक