Betul Accident News: दीवार तोड़कर घर में जा घुसी टवेरा, खाना बना रहे मजदूर की मौत

Betul Accident News: बैतूल। जिले के चिचोली ब्लॉक के गोडूमंडाई के पास नेशनल हाईवे पर हरदा की ओर से आ रही एक टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी।
betul accident news  दीवार तोड़कर घर में जा घुसी टवेरा  खाना बना रहे मजदूर की मौत

Betul Accident News: बैतूल। जिले के चिचोली ब्लॉक के गोडूमंडाई के पास नेशनल हाईवे पर हरदा की ओर से आ रही एक टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी। बता दें कि गाड़ी गलत साइड से चल रही थी। मकान में 10 मजदूर थे, जिसमें एक मजदूर और टवेरा ड्राइवर की इस हादसे से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य गंभीर घायलों को 100 डायल की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा गया।

मकान में जा घुसी टवेरा

कार की स्पीड इतना तेज थी कि उसे संभालना नियंत्रण से बाहर हो गया। बता दें कि घटना देर रात की है। घायल और 1 मृतक सभी मजदूर हैं और मंडला से गन्ना कटाई के लिए बैतूल के चिचोली आए थे। गन्ना काटने के बाद रात में सभी मकान में खाना बना रहे, तभी गलत साइड से तेज रफ्तार टवेरा मकान में घुस गई। हादसे में मजदूर दयाराम मानसिंह परते उम्र 40 साल निवासी उमरिया ( मंडला ) की दीवाल गिरने और टवेरा वाहन चालक माखन पिता ठाकुरदास उम्र 26 वर्ष निवासी जर्रापुर ( बुधनी ) की टवेरा पलटने पर वाहन में दबने से मौत हो गई। वहीं टक्कर से दिपाली, तेजलाल, गुलबसा, पति राम उम्र सरयाम उम्र 40 साल गंभीर रूप से घायल हो गए।

गन्ना कटाई के लिए आए थे मजदूर

टवेरा में सवार पांच लोगों को मामुली सी चोटें आई हैं। राहगीरों ने पुलिस और 100 डायल को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने सभी घायलों और मृतकों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली पहुंचाया। घायलों को भर्ती कर उपचार जारी है। बता दें कि मृतक दयाराम परते सहित एक दर्जन मजदुर क्षेत्र मे गन्ना कटाई के लिए पहुंचे थे। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें:

MP BJP News: भाजपा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पैनल बनाने का काम पूरा, कभी भी हो सकती है घोषणा

नए साल पर MP के संविदा कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, सीधी भर्ती में 50% आरक्षण

Tags :

.